.

.

.

.
.

जिले के 02 मेधावियों ने हाई स्कूल प्रदेश मेरिट में बनाया स्थान

आजमगढ़ में हाईस्कूल में 69.29% तो इंटरमीडिएट में 58.80% प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए

आज़मगढ़ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिज़ल्ट रविवार को घोषित हुआ  जिसमें हाईस्कूल में प्रदेश की टॉप टेन की सूची में आजमगढ़ से दो होनहार छात्राओं ने जगह बना लिया । दोनों एक ही स्कूल अरुण पब्लिक स्कूल किशुनदासपुर की हैं। यहाँ के रिशु यादव ने 93.67% व अमृता चौरसिया ने 93.17% पाकर क्रमशः 6वां व 9वां स्थान प्रदेश की मेरिट में बनाया। आजमगढ़ में हाईस्कूल में 69.29% तो इंटरमीडिएट में 58.80% प्रतिशत छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए। 12वीं में जनता इंटर कालेज आतापुर ओहनी की अंजलि मौर्या ने 90.20% अंक से जिले में टॉप किया। जबकि कोयलसा उद्योग इंटर कालेज के विषयपति गुप्ता ने 89.60% व चिल्ड्रन कॉलेज आजमगढ़ की किंजल त्रिपाठी ने 89.20% अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा व तीसरा स्थान पाया। वहीं जीएस हायर सेकेंडरी स्कूल दाहपुर अतरैठ के हाईस्कूल छात्र विकास गौड़ ने 92.83% अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment