.

.

.

.
.

सनबीम स्कूल :: स्पिक मैके के कार्यक्रम में मणिपुर के कलाकारो ने नृत्य कला से किया मन्त्रमुग्ध


आजमगढ़:: सराय जगन्नाथ स्थित सनबीम स्कूल के प्रागंण मे मंगलवार को स्पिक मैके द्वारा कार्यक्रम आयोजीत किया गया इसके अन्र्तगत भारतवर्श के जाने -माने मणिपुर लोकनृत्य कलाकारो ने अपनी नृत्य कला से कार्यक्रम मे उपस्थित जनसमूह को सम्मोहित कर दिया ।
विद्यालय व् दीप एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष भोलाप्रसाद गुप्ता, डायरेक्टर रमा साव तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव व मणिपुर से पधारे अतिथि कलाकारो ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम की शुरुआत की | विद्यालय के होनहार छात्राओं के द्वारा तिलक आरती तथा सुमन के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम के दौरान मणिपुर के कलाकारों ने नृत्य कला की खूबियों को अत्यन्त कुषलता एवं खूबियों के साथ प्रस्तुत किया।उनकी इस प्रस्तुति ने उपस्थित लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया | कलाकारों ने अपने नृत्य एवं ढोल वादन से विद्यालय के बच्चों को काफी प्रोत्साहित किया | इस नृत्य के माध्यम से छात्रो ने नृत्य से सम्बधित विभिन्न बारीकियो को देखा और सीखा। कार्यक्रम की समाप्ति पर वहाॅ पर उपस्थित अभिभावको एवं विद्यार्थियो द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रष्न पूछे गए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्त ने कहा की स्कुल प्रबंधन विद्यालय के सवंगीन विकास के लिए प्रतिबद्ध है | बच्चो को देश के विभिन्न प्रान्तों की कला से अवगत होना चाहिए | येकर्य्क्रम भी उसी के मद्देनजर रखा गया | बच्चे की पढाई महत्वपूर्ण है लेकिन बच्चे की रूचि किस क्षेत्र में है ,उसका झुकाव किस क्षेत्र में है इस पर भी ध्यान देने की जरुरत है | शिक्षकों और अभिभावकों को इसको लेकर लगातार आकलन करने की जरुरत है | उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को विश्वास दिलाया की पढाई ,खेल –कूद,कला व् विभिन्न प्रतियोगिताओ को लेकर तकनीकी के इस दौर में जिसकी भी आवश्यकता होगी उसे विद्यालय पूरा करेगा |डायरेक्टर रमा साव ने मणिपुर के कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा की इस तरह के आयोजन से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभाये सबके सामने आती है | कलाकारों से आज स्कुल के छात्रों ने खुलकर प्रश्न किये जिसकी उन्होंने सराहना की |प्रधानाचार्या अंजना श्रीवास्तव ने कलाकारों एवं अभिभावकों के प्रति आभार जताया और उनसे निरंतर सहयोग की अपील की |उन्होंने कहा की अभिभावकों के सहयोग से ही बच्चों की प्रतिभा में गुणात्मक निखर लाया जा सकता है |
 कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं कलाकारो का स्वागत करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्या ने विद्यालय की ओर से कलाकारो को उपहार एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान किया । तथा धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का सुखद समापन किया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मी मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment