.

मामूली तकरार से नाराज छात्रा ने नरौली पुल से कूदने की कोशिश की,लोगों ने बचाया

आज़मगढ़:: शुक्रवार की रात शहर के नरौली क्षेत्र स्थित तमसा नदी पर बने पुल से एक छात्रा नदी में कूद कर आत्म हत्या का प्रयास करने लगी। गनीमत यह रही की जैसे ही पुल की रेलिंग पर चढ़ कर कूदने ही वाली थी कि आने जाने वाले राहगीरों ने कर उसको पकड़ लिया और उसकी जान बचा ली। इस के बाद छात्रा विरोध करने लगी और जान देने पर उतारू हो गयी थी लेकिन काफी मशक्कत के बाद लोगों ने उसको पकड़ कर रखा और डायल 100 पुलिस को बुला उनके हवाले कर दिया। ये सारी घटनाए कैमरे के सामने घटित हुई जिसका नतीजा रिकार्ड कर रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के रिपोर्टर को भी छात्रा का विरोध झेलना पड़ा। इसी आपधापी के बीच परेशान छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुचे जिन्होंने बताया कि परिवार में छोटी मोटी तकरार की वजह से नाराज होकर वह इस घटना को अंजाम देने जा रही थी। जब कि प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अगर कुछ पल की देरी होती तो बच्ची नदी में कूद जाती, उनके थोड़े प्रयास से बड़ी घटना टल गई। घर पर हुई किसी तकरार से आहत छात्र ने जान बचने वाले लोगों पर भी गुस्सा निकालते हुए कहा की आप से क्या मतलब जाइये, लेकिन लोगों ने समझदारी का परिचय दिया और उसे पकड़ने से साथ पुलिस को बुलाया। छात्रा व परिजनों को  मौके पर पंहुचे डायल 100 इंचार्ज रामसहाय ने समझा बुझा मामला संभाला। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment