.

.

.

.
.

कप्तानगंज :: निरिक्षण में पुलिस अधीक्षक ने दिए विभिन्न पहलुओं पर निर्देश

 पुलिस कप्तान ने व्यापारी भाइयो से हर दुकान में सी0सी0 कैमरे लगवाने के लिए आग्रह किया 

आज़मगढ़ : थाना कप्तानगंज पर रविवार को पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें पुराने वाहनों के डिस्पोजल करने के बारे में पूछताछ की व सख्त निर्देश दिया कि जल्द से जल्द डिस्पोजल करने का काम पूरा किया जाए। इस मौके पर कप्तान ने प्रभारी निरीक्षक के कमरे व आरक्षी के कक्षों की जांच की व साफ सफाई व पेयजल की व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया गया । इसी क्रम में मालगृह, कागज मुकदमो के बारे में अस्थायी रजिस्टर न04, माल मुलाकाती के बारे में विस्तृत पूछताछ की गई। डिफाल्टर, हवालात, तहसील दिवस रजिस्टर, बीट रजिस्टर मालखाना रजिस्टर, जमानत रजिस्टर, रोजनामचा, कम्प्यूटर ,महिला सहायता रजिस्टर, महिला उत्पीड़न, भोजनालय पुरूष बंदीगृह, महिला बंदी गृह, आदि के बारे में विस्तृत जांच पुलिस कप्तान ने की । उन्हें बताया गया की कप्तानगंज थाने में कुल 36 हिस्ट्रीशीटर है। जिसमें ए ग्रेड के 32 व बी ग्रेड के 4 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाने का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया। इसी क्रम में ग्रामीणों से 100 न0 पुलिस के कार्यप्रणाली के बारे में पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब अपराध का स्वरूप बदल गया है जैसे साइबर क्राइम, शहरों में अपराध बढ़ गई है। उन्होंने व्यापारी भाइयो से हर दुकान में सी0सी0 कैमरे लगवाने के लिए आग्रह करने को कहा व चौकीदारों को अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी दीनानाथ पाण्डेय को अपराध रोकने का सख़्त निर्देश दिया। इस मौके पर उनके साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह, सी0ओ0 बूढ़नपुर रामजन्म, एस0आई0 रमेश कुमार सिंह,एस 0आई0अरुण कुमार सिंह,एस0आई0 दयाशंकर सिंह,हेड कांस्टेबल अजय सिंह,,राम सुमेर यादव,गौतम चौबे, रमाशंकर सिंह, सहित आदि लोग मौजूद रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment