.

.

.

.
.

सपा मासिक बैठक:: गठबन्धन से भाजपा के लोग बौखला गये है-दुर्गा प्रसाद,सपा विधायक सदर


आजमगढ़:: समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कलेक्ट्री कचहरी स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन महासिचव हरिप्रसाद दूबे ने किया । बैठक में बूथ कमेटी विधानसभा कमेटियों व अन्य संगठनों के मजबूत व क्रियाशील बनाने की चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री/विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार में पिछड़ों,दलितों पर जुर्म बढ़ा है और निर्दोष लोगों को मुकदमों में फॅसाया जा रहा है। सपा व बसपा के गठबन्धन से भाजपा के लोग बौखला गये हैं और अनाप-शनाप की बातें करने लगे हैं। सपा बसपा के गठबन्धन होने से देश में भाजपा सरकार जाने का मुहिम तेज हो गया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि आने वाले लोकसभा आम चुनाव 2019 में उ0प्र0 की सभी सीटों को जीतने के लिए सपा बसपा का जो समझौता हुआ है। उसको बूथ स्तर तक मजबूत व संगठित करने की जरूरत है। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 14 अप्रैल को बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती विधानसभा क्षेत्रों में धूमधाम से मनाने का फैसला लिया गया। भारत बन्द के दौरान छिटपुट हुई घटनाओं को आधार मानकर पुलिस दलितों व पिछड़ों का उत्पीड़न कर रही है। यदि निर्दोष लोगों को परेशान किया गया और फॅसाया गया तो समाजवादी पार्टी के लोग आन्दोलन व धरना.प्रदर्शन को बाध्य होंगे।बैठक को विधायक नफीस अहमद,कल्पनाथ पासवान,पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव,रामकृष्ण यादव, पूर्व विधायक आदिल शेख,श्यामनरायन यादव,पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment