.

.

.

.
.

08 अप्रैल को मध्य रात्रि से हड़ताल पर जाएंगे परिवहन निगम के नियमित कर्मचारी


आजमगढ़ :: सातवां वेतनमान का लाभ देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर ठप्प करेंगे संचालन आजमगढ़:: परिवहन निगम के नियमित कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर 08 अप्रैल को मध्य रात्रि से हड़ताल पर जाएंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष जसवंत सिंह की अध्यक्षता में रोडवेज परिसर में आम सभा कर जनजागरण किया गया।।
क्षेत्रीय मंत्री पी0एन0 सिंह ने कहाकि हमारी मांगें वर्षो से लंबित पड़ी हुई हैं इस पर सरकार द्वारा कोई विचार नही किया जा रहा है। इससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। निगम के 50 हजार कर्मचारी अपनी मागों को सरकार तक पहुचाने के लिए हड़ताल पर जाने का निर्णय लियें हैं। उन्होंने कहाकि परिवहन विभाग मे तैनात संविदा चालको/ परिचालको को फिक्स वेतन दिया जाये, आउटसोर्सिग को फिक्स वेतन दिया जाये, वेतन विसंगति को दूर किया जाय, ए0सी0पी0 की बहाली की जाय और मृतक आश्रितों को नौकरी दिया जाये, संविदा चालको/ परिचालकों के दुर्घटना होने पर निगम कोष से चिकित्सकीय सुविधा दिया जाये। श्री सिंह ने कहाकि इन सभी मांगों को लेकर निगम की दस हजार बसों का पहिया ठप रहेगा। जिसनें अनुबंधित और गैर अनुबंधित बसें शामिल रहेंंगी। इस दौरान सभी कर्मचारियों ने होने वाली हड़ताल का समर्थन किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment