.

.

.

.
.

Video::सरायमीर ::पूर्व में ही विवादित रहे कलीम जामई सहित 40 लोगो पर मुकदमा दर्ज,15 हिरासत में

आरोपियों की तलाश में पुलिस खंगाल रही वीडियो फुटेज व फोटोग्राफ 
आजमगढ़:: आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी पर हुए बवाल के नियंत्रण के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक रामनरेश यादव ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसमें मुख्य आरोपी एआई एमआईएम के जिलाध्यक्ष  कलीम जामई ,नदीम,मुम्जात सहित 30 नामजद,10 से अधिक अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कप्तान ने बताया की कलीम जामई हिस्ट्रीशीटर हैं और पहले भी दंगा करवाने के आरोपी हैं। साथ ही एक दर्जन से ज्यादा लोगो को हिरासत में लेकर जेल भेजा जा रहा है । इस मामले में एसपी अजय साहनी ने बताया कि सरायमीर में हुए उपद्रव के दौरान जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन कराया जा रहा है। उपद्रवियों द्वारा पब्लिक का और सरकारी सम्पति का भी नुकसान किया गया है ऐसे उनके द्वारा अभी मुकदमा लिखा जा रहा है और पुलिस की तरफ से करायी गयीं फोटो ग्राफी/वीडियो रिर्काडिंग के आधार पर चिन्हित लोगों पर मुकदमा लिखा जायेगा साथ ही अशांति फैलाने वालो के विरुद्ध प्रशासन द्वारा रासुका की भी कार्यवाही की जायेगी। गौरतलब है की फेसबुक पर बीते 24 अप्रैल को सरायमीर बाजार के एक युवक द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किया किया गया था । इसका जब वर्ग विशेष के लोगो को पता चला तो वो आक्रोशित हो गये और शुक्रवार को लोगो ने विरोध कर पुलिस को तहरीर दिया। स्थानीय पुलिस तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ में जुट गई थी । शनिवार को लोगो ने युवक विरुद्ध रासुका की कारवाही की मांग को लेकर थाने पर पहुंचे। इसी बीच सीओ फूलपुर व एसडीएम निजामबाद थाने मे बैठकर वार्ता की और अधिकारियों ने बताया की एनएसए लगाने की प्रक्रिया होती है वो अपनायी जायेगी। लेकिन भीड़ में शामिल कुछ नेताओं ने नारा लगाकर भीड़ को थाने मे घुसने को उकसाया और फिर पत्थरबाजी शुरू हो गयी। पुलिस व प्रद्रर्शनकारियो के बीच जंग शुरू हो गयी तो पूरे बाजार मे हड़कपं मच गया जो जिधर से मौक़ा पाया वह वही से भाग निकाला। पुलिस फोर्स ने हालात बिगड़ते देख आंसू गैस दागे जिससें किसी तरह मामले को संभालने की कोशिश की गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी अजय साहनी ने अपनी नेतृत्व क्षमता से माहौल संभाला नहीं तो सरायमीर जैसे संवेदन शील क्षेत्र में उपद्रव के बाद दुसरे पक्ष में भी असंतोष उठ रहा था। मामला फिलहाल शांत है मगर तनाव बरकरार है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment