.

.

.

.
.

लालगंज ::मृतक के चश्मदीद रिश्तेदार ने दर्ज कराया मुकदमा,सीसी टीवी से सुराग ढूंढ रही पुलिस

कातिलों की तलाश में हैं पुलिस की चार टीमें,घटना को लेकर सहमें हैं व्यापारी,बंद रखी दुकाने  
लालगंज/आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज नहर पुलिया स्थित पूजा गैंस एजेंसी के संचालक भूपेंद्र यादव की हुई हत्या के मामले में उनके सीश्तेदार ने पुलिस को बदमाशों के विरूद्व थाने में तहरीर दिया है। बातदे कि सोमवार को सुनील यादव पुत्र राम प्यारे यादव निवासी चकिया भगवानपुर ने थाना प्रभारी देवगांव को घटना की तहरीर देते हुए कहा है कि वह मृतक का रिश्तेदार है तथा घटना के समय वह स्वयं वहां मौजूद था। सुनील यादव के अनुसार रविवार को सायं 4 से साढे 4 बजे के बीच वह अपने जीजा भूपेंद्र नाथ के साथ गैस एजेंसी के भीतर कमरे में बैठकर बातचीत कर रहा था। अन्य कर्मचारी बाहरी कमरे मे कार्यरत थे उसी समय पल्सर बाइक से तीन की संख्या मे आये अज्ञात बदमाश दो की संख्या मे अंदर घुसे तथा बाहरी काउंटर पर बैठे कर्मचारी बृजेश यादव को एक बदमाश ने असलहा सटा दिया और कहा एजेंसी में जितना पैसा है दे दो। बृजेश ने कहा पूरा पैसा मालिक भूपेंद्र  के पास है। बृजेश को बदमाश आतंकित करके कमरे में ले गये जहां सुनील अपने जीजा के साथ बैठा था और बृजेश ने भूपेंद्र से कहा कि सारे पैसे इन्हें दे दे। तब तक एक बदमाश बृजेश को असलहा सटाए रखा था दूसरा बदमाश काउंटर से पैसा निकाल लिया। जब यह लोग मुड़ कर जाने लगे तभी  भूपेंद्र नाथ ने एक बदमाश जिससे हाथ में असलहा था उसे दबोच लिया और गिरा दिया। दूसरे बदमाश को उसने दबोच लिया। हम लोगों और बदमाशों में हाथापाई होने लगी उसी समय आवाज व शोरगुल सुनकर गैस एजेंसी में काम करने वाले कर्मचारी अंदर आ गए और बदमाशों को पकड़ने का प्रयास करने लगे। इसी समय तीसरा बदमाश जो बाहर खड़ा था हाथ में असलहा लिए हुए अंदर प्रवेश किया और वह तथा जिस बदमाश को भूपेंद्र ने पकड़ा था उसने लक्ष्य करके तीन चार फायर कर दिया जिससे भूपेंद्र घायल हो गए। गोली लगने के बाद सभी  भूपेंद्र को संभालने लगे। इसी बीच  बदमाश मौका पाकर लूटा गया पैसा लेकर असलहा लहराते हुये भाग गये। सभी  बदमाश मुंह पर गम्छा बांध कर आए थे। लेकिन हाथापाई तथा उठा पटक में एक बदमाश का मुंह खुल गया था जिसे देखकर वह पहचान सकता है। एजेंसी पर सीसी टीवी कैमरा भी  लगा हुआ है। जिसमें सम्भवतः  घटना का चित्र भी आया हो सकता है। वहीँ लूट व हत्या की इस सनसनीखेज घटना से हदसे लालगंज के व्यापारियों ने विरोध में अपनी अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखा । मृतक के परिवार में पत्नी उषा देवी,पुत्र जितेंद्र नाथ यादव 21, तथा 2 पुत्रियां पूजा 19 व दीक्षा 18 हैं। घटना के बाद से भूपेंद्र की पत्नी व बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इधर घटना के बाद से ही पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस कप्तान अजय साहनी जहाँ मौके का मुआयना कर चुके हैं वहीँ एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने  बताया कि बदमाशों की खोज के लिए चार टीमों का गठन हुआ है। जिसमें तीन सीआें व स्वाट टीम अलग से कार्य कर रही है। बदमशों की खोज के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment