.

मानव एकता दिवस पर संत निरंकारी भवन में आयोजित हुआ विशाल रक्तदान शिविर


शिविर में 262 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया और 418 ने रक्तदान के लिए अपना नामांकन कराया
आजमगढ़:: बाबा गुरूबचन सिंह जी महाराज के शहादत दिवस को मानव एकता दिवस के रूप में मनाते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगलवार को हरबंशपुर स्थित संत निरंकारी भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमेंं निरंकारी भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। एमबीबीएस के छात्र विशाल चौधरी ने अपना रक्त देकर रक्तदान की शुरूआत किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक नगर सुबाष चंद गंगवार ने किया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. जेएल केसरवानी ब्लड बैंक प्रभारी डा. अजहर सिद्दकी व उनकी टीम ने रक्त संचय किया। शिविर में 262 निरंकारी भक्तों ने रक्तदान किया और 418 ने रक्तदान के लिए अपना नामांकन कराया। पुलिस अधीक्षक नगर सुबाष चंद गंगवार व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. जेएल केसरवानी ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहाकि रक्तदान करके लोगो को जीवन देना मानवता के प्रति सच्ची सेवा है। इस अवसर पर आध्यात्मिक संत्संग का भी आयोजन कर लंगर की व्यवस्था की गई।
संत्संग भवन के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद ने कहाकि प्रतिवर्ष संत निरंकारी मिशन के अनुयाई बड़े उत्साह के साथ इस विशाल रक्तदान शिविर मे भाग लेते है। तथा रक्तदान करके सम्पूर्ण मानवता के लिए निस्वार्थ ्र्र सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। संत निरंकारी मिशन एक ऐसी संस्था है जो सन् 1986 से रक्त्दान शिविर का आयोजन करती आ रही है। आज यह विश्व में रक्तदान करने वाली सबसे बड़ी संस्था बन चुकी है। श्री प्रसाद ने बताया कि आकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष तक संत निरंकारी मिशन के द्वारा सम्पूर्ण देश-विदेश में हजारों रक्तदान शिविरों का आयोजन करके कई लाख यूनिट रक्तदान किया जा चूका है। मानव एकता दिवस के माध्यम से निरंकारी मिशन समाज में यह संदेश देता है कि रक्त नालियों में नही बल्कि नाड़ियों में बहना चाहिए। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संयोजक ने मुख्य अतिथि तथा डाक्टरों की टीम के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही साथ उन्होंने सेवादल, क्षेत्रीय संचालक सुनेश्वर पाल, संचालक हरिश्चंद चौधरी व अन्य को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर विरेन्द्र यादव, सुबोध निराला, डा. जय प्रकाश चौधरी, इजी. सुनील यादव, संदीप, अशोक यादव, सुबेदार, रमेश, शिव प्रसाद, सुर्यभान, कपिल, सत्यांशु, निरंकार,सावल आदि मौजूद थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment