.

.

.

.
.

महिला मंडल ने गोद लिए विद्यालय के रिजल्ट में टॉप टेन बच्चों को दिए उपहार

आजमगढ़ : महिला मंडल की टीम शुक्रवार को अपने गोद लिए प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर पहुंची। इस दौरान टीम की प्रबंधक पूनम सिंह  ने उत्तीर्ण बच्चों मे रिजल्ट का वितरण किया। टॉपटेन बच्चों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। इनकी अच्छी देखभाल के साथ अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है। महिला मंडल की टीम ने सलेमपुर प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया है और समय- समय पर यहां पहुंचकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया जाता है। उन्होंने कहा कि टीम का यह उद्देश्य है कि यह विद्यालय एक आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित हो और यहां से पढ़कर निकलने वाले बच्चे आगे बढ़े। शिक्षा विकास की वह कुंजी है जिससे बंद सभी दरवाजे खोले जा सकते हैं। शिक्षित समाज से ही देश का विकास संभव है। अमितलता सिंह ने कहाकि बच्चे आगे बढ़ें इसके लिए जरूरी है कि समय- समय पर उनका उत्साहवर्धन किया जाए। इस अवसर पर सिंह , सारिका सिंह , रेखा श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, सुनीता सिंह , डा. अलका सिंह  आदि मौजूद थीं।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment