आजमगढ़ :: गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासनी एक 50 वर्षीय महिला को सोमवार की देर शाम को सर्प दंश के चलते मौत हो गई। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मृतका दुलारी पत्नी खुरमुली सोमवार की देर शाम को घर में साफ सफाई कर रही थी कि तभी किसी जहरीले सांप ने डस लिया। दुलारी देवी ने सांप काटने की जानकारी परिजनों को दीे परिजन आनन.फानन मे उसे उपचारं के लिए जिला अस्पताल के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। फिर भी परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए और डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित करने के बाद लाश घर ले आये उनकी अंतिम संस्कार कर दिया । मौत की सूचना पाकर गांव, पास पड़ोस तथा जनप्रतिनिधियों का तांता लगा हुआ है। मृतका के एक लड़का वह एक लड़की है दोनों की शादी हो चुकी है।
Blogger Comment
Facebook Comment