.

.

.

.
.

जीयनपुर क्षेत्र में हुई सघन वाहन चेकिंग,निजी विद्यालयों की वाहन चेकिंग से मचा हड़कंप

सगड़ी/आजमगढ़:: जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में निजी विद्यालयों के वाहनों की सघन चेकिंग की गई जिसमें दो निजी विद्यालयों के वाहनसें को सीज किया गया और कईयों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। कुशीनगर जनपद में निजी विद्यालय के वाहन रेलवे क्रॉसिंग पर रेल से टकराने में हुई 13 बच्चों की मौत के बाद जनपद में सतर्क प्रशासन ने स्कूल वाहनों की सघन चेकिग शुरू कर दी है । एसपी अजय साहनी के निर्देश पर पूरे जनपद में शुक्रवार की सुबह से शाम तक ताबड़तोड चेकिंग किया गया। विद्यालय के वाहनों के अतिरिक्त बैंक में भी संदिग्ध व्यक्तियों की हुई जांच पड़ताल। हरैया,लाटघाट,चुंनहवा,मालटारी में जबरदस्त जीयनपुर कोतवाल मुनीश प्रताप चौहान व एसआई कमलनयन दुबे के नेतृत्व में चेकिंग की गई। जिनमें 32 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई व 16 बाइकों का चालान किया गया और 2 स्कूली वाहनों को सीज किया गया और 6 वाहनों से 35 सौ रुपए समन शुल्क वसूला गया। सीज किए गए वाहनों में जीयनपुर में स्थित गुरुकुल की स्कूली वैन को सीज किया गया जिसमें मात्रा से अधिक बच्चे बैठे थे व वैन का कागज भी नहीं था। वहीं बाबू विरजा राय विद्यालय का स्कूली वैन भी मात्रा से अधिक छात्रों को बैठाने व कागज के अभाव में सीज कर दिया गया और कई विद्यालय के वाहनों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। जीयनपुर पुलिस द्वारा स्कूली वाहन की चेकिंग से क्षेत्र के निजी विद्यालय के प्रबंधकों में हड़कंप मचा रहा। निजी विद्यालयों में वैन का प्रयोग किया जा रहा है जिनकी अनुमति आरटीओ से नहीं ली गई है व मात्रा से अधिक छात्रों को वैन में बैठाया जा रहा है जिस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बाइक चेकिंग के दौरान भी जिनके द्वारा कान में हैडफ़ोन लगाकर बाइक चलाई जा रही थी उनका भी चालान किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment