आजमगढ़:: हर बुधवार गंदगी पर वार कार्यक्रम के तहत जागो युवा सेवा संस्थान द्वारा 38 वें बुधवार को दलसिंगार मुहल्ला स्थित गंगा राय जुनियर विद्यालय व गया सिंह प्राथमिक विद्यालय पर साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने का भी संदेश दिया। जेवाईएसएस के संयोजक विनीत सिंह रिशु ने कहाकि हमें सफाई के साथ-साथ पर्यावरण पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए क्योकि पर्यावरण के बिना हम जीवित नही रह सकते हैं। स्वच्छ पर्यावरण के लिए जरूरी है कि हम सब अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाये साथ ही इसकी देखभाल भी करें ताकि इसे बड़ा होने तक नष्ट होने से बचाया जा सके। आज के बदलते युग में हमारा पर्यावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा है। हरे पौधे की अंधाधुन कटाई हो रही है। इससे लोगों को स्वच्छ आक्सीजन नही मिल पा रहा है। जरूरी है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम वृक्ष लगाये। उन्होंने कहाकि संस्थान का गंदगी पर वार का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। आज नगर पालिका प्रशासन की जो व्यवस्था है उससे शहर की सफाई की उम्मीद नही की जा सकती। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभासद प्रतिनिधि नंदू उपाध्याय व अमन रावत ने टीम की सराहना करते हुए कहाकि इस विद्यालय को सुंदर विद्यालय बनाया जाएगा। संचालन पवन सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक ऋषभ राय, अतुल कुमार, अश्वनी सिंह, अभिषेक कुमार, अमन रावत, ऋषभ पांडेय, नीतीश दूबे, सौर्य सिंह, अतुल सहित विद्यालय के अध्यापकगण मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment