.

.

.

.
.

महिला अस्पताल का दूसरा गेट खोलने को लेकर किया प्रर्दशन

आजमगढ़। महिला चिकित्सालय में फैली दुर्व्यवस्था और वर्षो से बंद पड़े दक्षिणी गेट को खुलवाने की मांग को लेकर हरिवंश मिश्र के नेतृत्व में हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ता शनिवार को महिला चिकित्सालय जा धमके और चिकित्सा अधीक्षिका पर सरकार को बदनाम किये जाने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर प्रशांत कुमार व कोतवाली कार्यवाहक निरीक्षण निहाल नन्दन ने समझा बुझा कर उन्हें शांत कराया और संगठनों ने जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र सौंपा। एसडीएम ने प्रकरण के निस्तारण के लिए एक सप्ताह का समय मांगा। सडीएम को दिये गये दस सूत्रीय मांगों में वर्षो से बंद पड़े महिला चिकित्सालय के द्वितीय दक्षिण गेट को एम्बुलेंस सेवा व यातायात के सुगम बहाली के तत्काल खोला जाये, महिला चिकित्सकों के निर्देश पर उच्चदामों में करायी जा रही बाहरी जांचों पर रोक लगाया जाय, प्रसव आपरेशन के नाम पर धनउगाही पर रोक लगायी जाय, प्रसूताओं के खाते में भेजी जाने वाली राशि के नाम पर मांगी जा रही सुविधा शुल्क पर रोक लगायी जाय, महिला चिकित्सालय के मुख्य गेट पर वाहन स्टैंड को तत्काल हटाकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाय, महिला चिकित्सालय में जांच केंद्रों के दलालों के प्रवेश पर रोक लगायी जाय, महिला चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस की जांच कराकर कार्यवाही किया जाय, भ्रष्टाचार पर अकुंश लगाने के लिए महिला चिकित्सालय परिसर में एंटी करप्शन टीम का नम्बर प्रचारित किया जाये, महिला चिकित्सालय के जनरल वार्डो सहित पूरे परिसर में सफाई-व्यवस्था दुरूस्त करायी जाय, प्रत्येक सप्ताह दवाई के स्टाक की जांच करायी जाय शामिल रहा। श्री मिश्र ने एसडीएम से कहा कि अगर सप्ताहभर के अंदर प्रकरण का निस्तारण नहीं हुआ तो पुनः चिकित्सालय का घेराव किया जायेगा।इस मौके पर हरिवंश मिश्र, हलधर दुबे ,आशीष गुप्ता, सौरभ  गुप्ता, अजय मौर्या, रामसकल चौहान, राहुल यादव, कुसुमलता, किरण चौहान, उषा देवी, पूनम भारतीय आदि  मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment