.

.

.

.
.

दीदारगंज :: शादी की खुशियां मातम में बदली, पेडेस्टल पंखे में करंट से युवक की मौत

आजमगढ़:: दीदारगंज कस्बा निवासी एक परिवार में शादी की खुशियां कुछ ही समय बाद मातम में बदल गई। जब एक युवक की वियुत करेंट से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व घर पर आयोजित बहूभोज कार्यक्रम के बाद रविवार को घर की सफाई के दौरान फर्राटा पंखे में प्रवाहित करंट की चपेट में आ जाने से 20 वर्षीय 20 वर्षीय गणेश पुत्र रामचेत की मौत हो गई। दीदारगंज कस्बा निवासी रामचेत के पांच पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र की शादी शुक्रवार को संपन्न हुई थी । शनिवार को घर पर बहूभोज का कार्यक्रम भी आयोजित था। रविवार की सुबह रामचेत का दूसरा पुत्र वर्षीय गणेश घर की साफ-सफाई में जुटा था। इस दौरान घर के बाहर लगे फर्राटा पंखे को जैसे ही गणेश ने हटाना चाहा, उस में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर वह झुलस गया। अचेत हुए गणेश को आनन-फानन ईलाज के लिए शाहगंज स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर जैसे ही दरवाजे पर पहुंचे, परिवार में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक गणेश परिवार की आजीविका चलाने के लिए स्थानीय बाजार में चाट का ठेला लगाता था । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment