दीदारगंज:: आजमगढ़ : दीदारगंज थाना क्षेत्र मे रम्मोपुर गांव में सोमवार की दोपहर को एक व्यक्ति के रिहायशी मड़ई में आग लग गई। जिससे घर में रखा खाद्यान्न समेत पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। इस घटना में हजारों रुपये की क्षति होना बताया जा रहा है। रम्मोपुर गांव निवासी गुलाम रसूल उर्फ भोला की रिहायशी मड़ई में सोमवार की दोपहर को लगभग एक बजे रहस्यमय परिस्थिति में लगी आग देखते ही देखते अगल बगल स्थित भोला के दो अन्य मड़इयों में भी पकड़ लिया। परिजनों के शोर मचाने पर गांव के लोग भी आ गए। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में भोला की तीन रिहायशी मड़इयों के अलावा घर में रखा अनाज, चारपाई, तख्त, कपड़ा, बिस्तर समेत पूरी गृहस्थी के सामान जलकर खाक हो गए। सूचना देने के बाद भी राजस्व विभाग के संबंधित कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। पीड़ित गृह स्वामी ने इस घटना में लगभग सत्तर हजार से अधिक की क्षति होना बताया है।
Blogger Comment
Facebook Comment