.

.

.

.
.

कोटेदार पर गिरी जिलापूर्ति अधिकारी की गाज, दुकान निलंबित

आजमगढ़ :: जिलापूर्ति अधिकारी ने अनियमितता मिलने पर कोटे की दुकान को जहां निलंबित कर दिया वहीं इस दुकान को दूसरी दुकान से अटैच भी कर दिया है। अब राशन कार्डधारकों को दूसरे कोटेदार के यहां से खाद्यान्न व अन्य सामान मिलेगा। जिलापूर्ति अधिकारी की इस कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है। ग्रामीणों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी। 
बता दे कि जहानागंज क्षेत्र के ग्राम बोहना के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित आला अधिकारियों के यहां शिकायत की थी कि कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरती जाती है साथ ही साथ कोटेदार द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता इसकी वजह से आए दिन कोटेदार व उपभोक्ताओं में झड़प होती है। जिलापूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्ति निरीक्षक इंद्रासनी यादव व संजय यादव को जांच अधिकारी नामित किया। यह दोनों अधिकारी जांच करने गांव में गए तो ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत की झड़ी लगा दी। तमाम लोगों ने कोटेदार पर तरह-तरह का आरोप लगाया। इसकी रिपोर्ट दोनों अधिकारियों ने जिलापूर्ति अधिकारी को सौंपी। इस पर जिलापूर्ति अधिकारी ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कोटेदार की कोटे की दुकान को निलंबित कर दिया है। कोटेदार पर कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति जहां हैं वहीं उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली।
Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment