शिक्षकों व विभाग के कर्मचारियों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा परिषदीय शिक्षा प्रणाली को आधुनिक समय में प्रतिस्पर्धी बनना होगा-देवेंद्र पांडेय सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ प्राथमिक विद्यालय पर स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उद्घाटन के उपरांत अपने संबोधन में शिक्षा व शिक्षक को आधुनिक समय में कॉन्वेंट विद्यालय व इंग्लिश मीडियम विद्यालय के प्रतिस्पर्धी बनना होगा। नामांकन के साथ गुणवत्तायुक्त आधुनिक शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा तभी संभव है जब शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित निवारण हो, इस हेतु उन्होंने एक महीने के अंदर लंबित शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया साथ ही 20 मई के पहले सभी अध्यापकों का पदोन्नत कर दिया जाएगा। अब तक इस जिला में विकलांग व महिलाओं को ही विद्यालय विकल्प चुनने का अवसर दिया जाता था किंतु इस बार विकलांग व महिलाओं के उपरांत बचे हुए पदों पर पुरुष शिक्षकों को भी विकल्प चुनने का अवसर देंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों व विभाग के कर्मचारियों को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। एप के माध्यम से आॅनलाइन प्रार्थना पत्र का समयबद्ध निराकरण होगा। जिससे बेवजह की भागमभाग की परेशानियों से बचेंगे। सेवानिवृत्त शिक्षकों हेतु सम्मान समारोह व विदाई के साथ जीपीएफ भी जल्द देने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जनपद शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व से ही एक स्तम्भ रहा है हम इस जनपद को एक नई ऊंचाई देने का कार्य करेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि बजट की भी समस्याएं शासन द्वारा दूर कर ली गई हैं। ड्रेस वितरण पर प्रत्येक ड्रेस हेतु 600 सौ, मेंटेनेंस हेतु प्रत्येक विद्यालय को 25 हजार व प्रत्येक विद्यालय में लैब हेतु डेढ़ लाख रूपय आवंटित किया जा रहा है। नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने अजमतगढ़ ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय पर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भव्य रुप से कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। जिसमें देवेंद्र कुमार पांडेय मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद जायसवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस अवसर पर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत सगड़ी तहसील में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं अजमतगढ़ प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका राजलक्ष्मी द्वारा अभिनन्दन गीत और बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र पांडेय का माल्यार्पण व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बुकें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया व स्वागत भाषण खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार व प्रधानाध्यापक परवीन ने दिया। इस अवसर पर नगीना राय को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर विदाई दी गई। कार्यक्रम में जरार हुसैन,विमल प्रकाश,रविंद्र जायसवाल,सुशील कुमार, प्रेमसागर सिंह,राम सिंह,त्रियुगी नारायण त्रिपाठी,रवि प्रताप,रामप्यारे,ऋषि देव,डा.जफर इफ्तिखार,रामकरन राम कमलनयन अनिल मिश्र सहित सैकड़ों अध्यापक अध्यापिकाएं व समस्त छात्र इस अवसर पर उपस्थित रहें।
Blogger Comment
Facebook Comment