आजमगढ़ : विकास खंड फूलपुर के मीर अहमदपुर तिलक गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत मंगलवार को गांव के युवकों ने क्षेत्र के समस्त मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की। इन युवकों ने संकल्प लिया कि अब सप्ताह में बारी-बारी सार्वजनिक स्थानों व मंदिरों की साफ-सफाई करेंगे। स्वच्छता मिशन के तहत युवकों ने गांव स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर महीने भर अभियान चलाने का भी संकल्प लिया। इस मौके पर अभिषेक ऊर्फ छोटू सिंह यादव ने कहा कि स्वच्छता से ही लक्ष्मीजी का वास होता है और स्वच्छता से बीमारियां भी करीब नहीं आती हैं। हमारी पूरी टीम पूरे क्षेत्र में हफ्ते में सफाई करती रहेगी। इस अवसर पर शुभम, संदीप, मृत्युंजय ¨सह, बमबम, बेचू, सौरभ, हरगो¨वद, गोपाल, सूरज, अमन, अमित, मंगल यादव, सुक्खू धरिकार, इंद्रपति सेवक आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment