तैयारियों को लेकर हुई मंत्रणा, तीन दिवसीय शिविर के लिए स्थल का चुनाव होना शेष आजमगढ़। योग एवं विज्ञान शिविर की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने के लिए भारत स्वाभिमान (न्यास) एवं पंतजलि योग समिति सहित अन्य जिला स्तरीय संगठनों की संयुक्त बैठक नगर के सिधारी स्थित शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता महिला पंतजलि योग समिति की संरक्षिका आशा सिंह व संचालन भारत स्वाभिमान के सह जिला प्रभारी लौटू ने किया। जिसमे तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर के सफल आयोजन हेतु मंत्रणा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्वी जोन के प्रांतीय प्रभारी सुरेन्द्र योगी ने बताया कि 16, 17 व 18 मई 2018 को परम पूज्य स्वामी श्री रामदेव के सानिध्य में योग एवं विज्ञान शिविर का नि:शुल्क आयोजन आजमगढ़ में सुनिश्चित हैं। जिसके सफल आयोजन के लिए स्थलीय निरीक्षण का चुनाव संगठन व आयोजक मंडल द्वारा किया जा रहा है, जल्द ही स्थल की भी घोषणा कर दी जायेगी। प्रभारी ने आगे बताया कि योग गुरू रामदेव ने पूरे विश्व को योग से जोड़ने के लिए कटिबद्ध हैं, इन्हीं के प्रयास से आज पूरे विश्व को योग दिवस भी मिला हैं इसी कड़ी में जनपदवासियों के लम्बे अर्से से चली आ रही अभिलाषा को पूर्ण करने के लिए योग ऋषि रामदेव जी द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क शिविर का आयोजन व प्रवास करने का निर्णय किया गया। कार्यक्रम के आयोजन समिति में डा आरबी त्रिपाठी के नेतृत्व में राम अवतार जायसवाल, सुदामा आदि सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी शामिल है। प्रांतीय प्रभारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील किया कि तीन दिवसीय निशुल्क शिविर में पहुंचकर योग गुरू के सानिध्य में योग क्रियाओं से रूबरू हो और देश व समाज को स्वस्थ्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे।
Blogger Comment
Facebook Comment