.

.

.

.
.

हवाई अड्डे में परिवर्तित करने को खर्च होंगे 1965 लाख रुपये,डीएम ने भेजा प्रस्ताव


आजमगढ़ : रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत उड़ाने शुरू करने के लिए आजमगढ़ हवाई पट्टी के रनवे के चौड़ीकरण व छूटी हुई बाउंड्री की दीवार निर्माण कराने के लिए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग ने 1965 .64 लाख रुपये का प्रारंभिक आगणन रिपोर्ट तैयार कर डीएम को प्रेषित कर दिया है। डीएम ने उक्त आगणन रिपोर्ट को निदेशक/ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग उप्र को भेज दिया है। शासन से धन अवमुक्त होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उड्डयन विभाग नई दिल्ली के पांच सदस्यीय टीम ने मंदुरी हवाई पट्टी का निरीक्षण 24 अक्तूबर 2017 व 8 फरवरी 2018 को किया था। टीम के अधिकारियों ने छोटे प्लेन के उड़ान के लिए इस हवाई पट्टी के रनवे के चौड़ीकरण के साथ ही छूटी हुई बाउंड्रीवाल को बनाने के साथ ही अन्य अधूरे कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया था। उक्त निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड ने अपना आगणन रिपोर्ट तैयार कर 6 मार्च को जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया। आगणन रिपोर्ट में नया टर्मिनल भवन, वर्तमान टर्मिनल भवन बी, रूफ एरिया का निर्माण, श्रेणी-4 आवास, एटीपीसी टावर, फायर स्टेशन, सब स्टेशन, ट्यूबवेल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग , रोड व ड्रेन का कार्य,पार्किंग , सैप्टिक टैंक, मिट्टी भराई, कूलिंग पिट, फिसकिंग बूथ, पैरीमीटर सिक्योरिटी हट, विंड शॉक , सिंगनल स्कवायर एवं लैंडिंग टी, अंडर ग्राउंड संप, हार्टीकल्चर, साइनेज का कार्य होना है। इसी प्रकार से विद्युत कार्य में सब स्टेशन का कार्य, डीजी सेट, यूपीएस सिस्टम, सेंट्रल एसी, एसेस कंट्रोल सिस्टम, स्ट्रीट लाइट, पैनल एंड केबिल, ईपीए बीएक्स, पीए सिस्टम, पीए सिस्टम, पैरीमीटर लाइटिंग, हैंड हेल्ड मेटेल डिक्टेक्टर व वाकी टाकी और पीएपीआई का कार्य कराया जाना है। यह कार्य पीडी पीडब्लूडी आजमगढ़ द्वारा 816 लाख और उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से 1149.64 लाख की लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा। लोनिवि की ओर से तैयार किए गए आगणन रिपोर्ट को डीएम ने अपने स्तर से निदेशक/ विशेष सचिव नागरिक उड्डयन विभाग उप्र को भेज दिया है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment