.

.

.

.
.

पुलिस मुठभेड़ में लुटेरों का सरगना घायल,बुलेट प्रूफ जैकेट से बची तरवां थानाध्यक्ष की जान




03 अन्य गैंग सदस्य भी गिरफ्तार , असलहों,वाहनों के साथ लूट का 08 लाख 93 हजार बरामद 
आजमगढ़:: तरवां थाना क्षेत्र के नौरसिया गांव के करीब डुभांव के पास बुधवार की भोर में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। वहीं थानाध्यक्ष के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल दीपक मिश्रा लूटेरा गैंग का सरगना बताया गया है। वहीं तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूट का 8 लाख 93 हजार रूपये, अवैध असलहे व मोटरसाईकिलों बरामद किया है।
बता दें कि शराब की दुकान का मुनीब 9 मार्च को यूबीआई अतरौलिया शाखा में पैसा जमा करने गया था। उसी समय बदमाशों ने 15 लाख रूपये लूट लिया था। इस ममाले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया शिशिर त्रिवेदी को मुखबिर से सूचना मिली कि मुनीम से लूटे गए धन के बटवारे के लिए बदमाश आजमगढ़ आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने नेशनल हाइवे पर पेडुका बाबा के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच तीन मोटरसाईकिल से बसखारी की ओर से आ रहे तीन संदिग्ध लोगों की पुलिस ने घेरेबंदी कर रोक लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने रणविजय यादव पुत्र बाल गोविन्द यादव, निवासी-दशरथपुर, इटहिया, थाना राजेसुल्तानपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के पास से एक अदद कट्टा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315बोर तथा मोटरसाईकिल की डिग्गी से 500 रूपये की 13 गड्डी कुल 6 लाख 24 हजार 500 रूपये बरामद किया।
वहीं गोपाल सिंह पुत्र रवि सिंह, निवासी चोरमरा कमालपुर, थाना राजेसुल्तानपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के पास से एक अदद कट्टा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315बोर तथा मोटरसाइकिल की डिग्गी से 1 लाख 48 हजार रूपये व राकेश वर्मा पुत्र रामनिहोर वर्मा निवासी अलावल, थाना अकबरपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के पास से जिसके कब्जे से एक अद्द तमंचा 12बोर, 02 अदद खोखा कारतूस 12बोर तथा गाडी की डिग्गी से 50 हजार रूपयें जिस पर यूबीआई की पर्ची व आबकारी प्रतिष्ठान अतिरौलिया की मुहर लगी हुयी थी बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने बताया कि दीपक मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा, निवासी मुरादपुर, थाना अकबरपुर, कोतवाली नगर हमारा गैंग लीडर है जिसके साथ हम लोग लूट की घटनाएं करते हैं। हम लोगों ने नौ मार्च को गैंग लीडर दीपक मिश्रा के साथ आबकारी प्रतिष्ठान अतरौलिया आजमगढ़ के मुनीम से बैंक में पैसा जमा करते समय 15 लाख बैग सहित लूट लिया था। लूट का कुछ पैसा अभी दीपक के पास ही हैं। हम लोग आज अपने गैंग लीडर दीपक मिश्रा के बुलाने पर आजमगढ़ जा रहे थे कि पकडे गये।
दीपक मिश्रा के बारे में पूछने पर बताया गया कि वह नई लूट करने के इरादे से जनपद गाजीपुर गया हुआ था जो आज तरवॉ होते हुए आने वाला हैं। इस सूचना पर प्रातः 5ः55 बजे प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया मय टीम के साथ थाना तरवां पहुंचकर थानाध्यक्ष तरवां मय हमराह के साथ नौरसिया गांव के करीब डुभांव पुल के पास मुखबिर सहित आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी पल्हना की ओर से एक मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया।
मुखबिर ने इशारा किया कि यही दीपक मिश्रा हैं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बदमाश द्वारा चलाई गई गोली प्रभारी थाना तरवॉ कृष्णमोहन सिंह के बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में बदमाश को भी गोली लगी जिससे बदमाश घायल हो गया। पूछताछ में उसने बताया कि 9 फरवरी को बरदह में गैस डिलिवरी वाहन से 65 हजार रूपये व एक मार्च को भरतीपुर, थाना-तरवॉ में अंग्रजी शराब के सेल्समैन से लूट मेरे व गोपाल सिंह पुत्र रवि सिंह द्वारा किया गया था। पुलिस द्वारा घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बरामदगी 
03 अदद् तमंचा 315 बोर
05 अदद् जिंदा कारतूस 315 बोर
01 अदद् तमंचा 12 बांर
02 अद्द खोखा कारतूस
01 अदद् स्कूटी (लूट के पैसे से खरीदी गई)
8 लाख 93 हजार रूपये नकद
03 अदद् मोटरसाईकिल
अपराधिक इतिहास 
दीपक मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा, निवासी-मुरादपुर, जनपद-अबकरपुर। 
मु.अ.स. 19/18 धारा 392 भा.द.वि., थाना-बरदह, आजमगढ।
मु.अ.स. 31/18 धारा 392 भा.द.वि., थाना-तरवॉ, आजमगढ।
मु.अ.स. 49/18 धारा 392 भा.द.वि., थाना-अतरौलिया, आजमगढ।
मु.अ.स. 36/18 धारा 307 भा.द.वि., थाना-तरवॉ, आजमगढ।
मु.अ.स. 37/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-तरवा, आजमगढॅ।
मु.अ.स. 38/18 धारा 41/411/414 भा.द.वि., थाना-तरवॉ, आजमगढ।
राकेश वर्मा पुत्र रामनिहोर, निवासी-अलावल, थाना-अकबरपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर
मु.अ.स. 49/18 धारा 392 भा.द.वि., थाना-अतरौलिया, आजमगढ।
मु.अ.सं. 53/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-अतरौलिया, आजमगढ़।
गोपाल सिंह पुत्र रवि सिंह, निवासी-चोरमरा कमालपुर, थाना-राजेसुल्तानपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर। मु.अ.सं. 210/12 धारा-394 भादवि, थाना-बसखारी, जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 326/11 धारा-3(1) युपी गैगेस्टर एक्ट, थाना-जहांगीरगंज,जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 204/11 धारा-379/411 भादवि, थाना-जहांगीरगंज,जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 07/14 धारा-379 भादवि, थाना-आलापुर, जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 127/14 धारा-147/148/149/307/419/420/467/468/411भादवि,थाना-आलापुर,जनपद- अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 36/14 धारा-379 भादवि, थाना-महाराजगंज, जनपद-आजमगढ़।
मु.अ.सं. 49/14 धारा-379 भादवि, थाना- महाराजगंज, जनपद-आजमगढ़।
मु.अ.सं. 116/14 धारा-379 भादवि, थाना- महाराजगंज, जनपद-आजमगढ़।
मु.अ.सं. 121/14 धारा-379 भादवि, थाना- महाराजगंज, जनपद-आजमगढ़।
मु.अ.सं. 185/15 धारा-394/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-राजेसुल्तानपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 311/12 धारा 379/411/420/468/471 भादवि, थाना-अकबरपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 594/11 धारा 379/411भादवि, थाना-अकबरपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 194/13 धारा 379/411भादवि, थाना-अकबरपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 322/15 धारा 392/411 भादवि, थाना-जलालपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 238/15 धारा 41/411/413/414/420/467/468 भादवि, थाना-राजेसुल्तानपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.स. 19/18 धारा 392 भा.द.वि., थाना-बरदह।
मु.अ.स. 31/18 धारा 392 भा.द.वि., थाना-तरवॉ।
मु.अ.स. 49/18 धारा 392 भा.द.वि., थाना-अतरौलिया।
मु.अ.सं. 51/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-अतरौलिया, आजमगढ़।
रणविजय यादव पुत्र बालगोविन्द यादव, निवासी-दशवतपुर, इटहिया, थाना-राजेसुल्तानपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर। 
मु.अ.सं. 117/12 धारा 392/323 भादवि, थाना-राजेसुल्तानपुर, जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 1056/12 धारा 379/411 भादवि, थाना-लाइनबजार, जनपद-जौनपुर।
मु.अ.सं. 1480/11 धारा 379/411 भादवि, थाना-लाइनबजार, जनपद-जौनपुर।
मु.अ.सं. 210/12 धारा 394 भादवि, थाना-बसखारी, जनपद-अम्बेडकरनगर।
मु.अ.सं. 751/17 धारा 379/411 भादवि, थाना-कोतवाली, जनपद-फैजाबाद।
मु.अ.सं. 49/18 धारा-392 भादवि, थाना-अतरौलिया, आजमगढ़।
मु.अ.सं. 52/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-अतरौलिया, आजमगढ़।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment