दीदारगंज:: आजमगढ़ : दीदारगंज थाना छेत्र रसावा गांव में आज दिन में ग्यारह बजे गांव के हरिराम के छत की ढलाई का कार्य हो रहा था कि हरिराम की पुरानी छत जो कि ढलाई वाले मकान से सटी हुई थी और उसी पर सीमेंट, बालू, गिट्टी को मिलाने का काम गांव के आकाश(16) पुत्र दीपक और सचिन (18) पुत्र सुरेन्द्र कर रहे थे। अचानक पुरानी छत भर भरा कर गिर गयी और दोनों मलबे में दब गये। ग्रामीणों द्वारा दोनों को घायल अवस्था में मलबे से निकाल कर इलाज़ के लिए फूलपुर ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने हायर सेन्टर के लिए रेफर कर दिया। आजमगढ़ जाते समय रास्ते मे ही आकाश मृत्यु हो गयी परिजन मृतक को घर वापस ले आये। मृतक आकाश क्षेत्र के पुष्पनगर अन्तर कालेज का ग्यारहवीं का छात्र था, वह दो भाईयों में बड़ा था एक छोटी बहन अनामिका है। उसके पिता दीपक दिल्ली में काम करते हैं। माँ अनीता तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौके पर दीदारगंज पुलिस भी पंहुच गयी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment