.

.

.

.
.

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी“ ने नवनिर्मित सदर उप निबन्धक कार्यालय का उदघाटन किया


आजमगढ़ -- शुक्रवार की रात प्रदेश के स्टाम्प तथा न्यायलय शुल्क, पंजीयन एवं नागरीक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी“ ने रू0 181 लाख की लागत से नवनिर्मित सदर उप निबन्धक कार्यालय का विधिवत उदघाटन किया। बताया गया कि इस भवन का कार्य 13 जून 2016 से प्रारम्भ होकर 21 फरवरी 2018 में पूर्ण हुआ है इसका निर्माण यू0पी0सीडीको द्वारा किया गया है। भवन में भूतल, प्रथम तल, चहरदीवारी, गेट, पीलर, बोरिंग, सम्बरसेबुल सहित पम्प सहित-स्थल विकास कार्य वाह्य विद्युत संयोजन कार्य, आंतरिक विद्युतीकरण कार्य प्राविधानित था जिसके सापेक्ष सम्पूर्ण कार्य पूर्ण है।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार जनहित में कार्य रही है। तथा प्रदेश के विकास एवं उत्थान के प्रति दृढ़संकल्पित है। सरकार बिना भेदभाव के सम्भाव से कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि रजिस्ट्री दफ्तर में आॅनलाइन नोटिस जारी की जायेगी ताकि कोई भी उच्चाधिकारी देख सकता है। उन्होने यह भी कहा कि डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है, और विभाग मे बेहतरी के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, प्रदेश कार्य समिति सदस्य देवेन्द्र सिंह, कृष्णापाल, जिला महामंत्री रविशंकर तिवारी, डीआईजी स्टाम्प अनिल कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी, एआईजी स्टाम्प राजेन्द्र सिंह, सब रजिस्ट्रार रामसुन्दर यादव आदि उपस्थित रहे। 



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment