.

.

.

.
.

मार्टिनगंज :: एसडीएम के निरीक्षण में चिकित्सा अधिकारी,स्वास्थ्य कर्मी मिले अनुपस्थित, होगी कार्यवाही



मार्टिनगंज /आजमगढ़ :: तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रातः 10:00 बजे उप जिलाधिकारी के निरीक्षण में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित लगभग सभी स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले इस पर एसडीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा ।
तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए दिन डॉक्टरों के तथा स्वास्थ्य कर्मियों के अनुपस्थित रहने और मरीजों को समय से इलाज ना करने तथा अन्य प्रकार की शिकायतें बार-बार मिल रही थी। इस को ध्यान में रखते हुए शनिवार को उप जिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी द्वारा लगभग 10:00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया निरीक्षण में दर्जनों की संख्या में मरीज खड़े मिले लेकिन स्वास्थ्य केंद्र पर एक भी ना तो डॉक्टर ना तो स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित मिले। मौके पर उपस्थित लिपिक मुश्ताक अहमद से उप जिलाधिकारी ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों बारे में पूछा तो संतोषजनक उत्तर ना देने पर उपजिलाधिकारी ने उन्हें फटकार लगाई । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर धन्नजय पाण्डेय चिकित्साधिकारी डाक्टर संजय गुप्ता एवं एक महिला चिकित्साधिकारी कार्यरत है तथा 3 संविदा डॉक्टर एवं लगभग 20 स्वास्थ्यकर्मी में चार फर्मासिस्ट कार्यरत है लेकिन मौके पर मरीजों की देखभाल के लिए कोई भी स्वास्थ्य कर्मी समय से नहीं मिलता। डॉक्टर के अनुपस्थित रहने की शिकायत बार-बार मिलती है मौके पर उपस्थित कवंचल यादव ने बताया कि जब भी वह आते हैं तो कोई डाक्टर नहीं मिलते, संतोष कुमार ने बताया कि आज उनकी पत्नी का बच्चा पैदा हुआ है एनम द्वारा लगभग उससे पैसे लिया गया, साथ में उपस्थित लोगों ने बताया कि कुत्ते की सूई का भी पैसा लिया जाता है। तमाम शिकायत सुन उप जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को फोन करके प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित समस्त स्टाफ के ऊपर कार्यवाही एवम कार्य में सुधार लाने को कहा। उप जिला अधिकारी के निरीक्षण के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल रहा ।



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment