.

.

.

.
.

फूलपुर :: खरसहन कला गांव की महिलाओं ने ली शपथ,घर-घर बनेगा शौचालय

महिलाआें ने बैठक में लिया निर्णय,गढृों की हुई खुदाई, 25 शौचालय निमार्ण के लिए मिली धनराशि 
आजमगढ़ :: फूलपुर विकास खंड के खरसहन कला गांव की महिलायें भी रविवार को बड़ी जनी मां मन्दिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए मैदान में आ गयी। इस दौरान महिलाओं स्वच्छ भारत अभियान एवं अपनी इज्जत को ध्यान में रखते हुए घर मे शौचालय निर्माण के लिए बैठक कर संकल्प लिया। इस अवसर पर महिलाओं ने श्रृंखला बनाकर मन्दिर परिसर में स्वयं फावड़ा से गड्ढा खोद कर शौचालय निर्माण की शुरूआत की । जागृत समाज सेविका अर्चना सिंह ने महिलाओं की बैठक में कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद भी खरसहन कला गांव की महिलाए आज भी खुले में शौच के लिए बाध्य है। अभी तक गांव को खुले में शौच की प्रथा से मुक्त नही किया जा सका है। ऐसी परिस्थिति में महिलाओं को एक जुट कर अपने अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया गया है । वही सरकार द्वारा प्रायोजित योजना एक कदम स्वछता की ओर की दिशा में सार्थक प्रयास के लिए हर घर मे शौचालय निर्माण इज्जत घर के लिए संकल्प लिया। इसके बाद प्रधान पत्नी सुनीता बेनबंशी, अर्चना सिंह, सुमन गुप्ता, सबिता, पूनम उपाध्याय, शान्ति सिंह, भानुमति आदि महिलाओं ने श्रृंखलाबद्ध होकर गड्ढा खोदते हुए शौचालय निर्माण के प्रति संकल्प लिया। वही 25 शौचालय के निर्माण पर रमेश यादव ने प्रति शौचालय निर्माण कराने वाले को 1 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप ने देने की घोषणा की। एएलआईसी के राजीव कुमार सिंह ने गांव की प्रमिला देवी को सुन्दर शौचलय बनाने के लिए 51 सौ रुपये देने की घोषणा की। अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रदीप बेनबंशी एवं संचालन ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम यादव,राम पाल सिंह,कमला सिंह, मनोज,राजीव आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment