आजमगढ़:: जागो युवा संस्थान द्वारा हर बुधवार गंदगी पर वार कार्यक्रम के तहत 32 वें बुधवार को नरौली स्थित तिरंगा तिराहे की साफ-सफाई ऋषभ राय के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमन रावत ने किया। जागो युवा सेवा संस्थान के संयोजक विनीत सिंह रिशु ने कहा कि जेवाईएसएस की टीम ने नरौली तिरंगा तिराहे पर एक बार फिर पहुंचकर सफाई करके नगर पालिका व जिला प्रशासन को आइना दिखाया। साथ ही खंडित ध्वज को बदलवाने के लिए भी प्रशासन से मांग किया गया। कहाकि अगर जल्द से जल्द तिराहे पर लगें राष्ट्रीय ध्वज को नही बदला तो हम युवा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अभिषेक कुमार व आलोक सिंह ने कहा कि तिरंगा हम युवाओ और देश की शान है और हम युवा इसका अपमान नही होने देंगे। कहाकि अगर नगर पालिका अपने दायित्यों का निर्वहन सही ढंग से नही कर पा रही है तो नैतिकता के अधार पर अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस अवसर पर विनीत सिंह रिशु, आलोक सिंह, अमन रावत, ऋषभ राय, अभिषेक कुमार, अजय कुमार सोनकर, नौशाद, नंदलाल आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment