आजमगढ़:: रोडवेज तिराहे से बस स्टैंड को तत्काल हटाने व कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ हिन्द सेवा दल निषाद सेना के तत्वावधान में रोडवेज तिराहे पर अनिश्चित कालीन धरना मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। सेना के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक कार्यकर्ता व उनके भाई के ऊपर की गई एक पक्षीय कार्यवाही का विरोध करते हुए रोडवेज प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रतिकात्मक पुतला फूंका गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशुन निषाद ने कहाकि निगम का कोई भी अधिकारी हमारी समस्याओं को जानने का प्रयास नहीं किया कि आखिर किस समस्या को लेकर रोडवेज के सामने धरना दिया जा रहा है। इतना सब कुछ होने के बाद भी निगम की बसों को चालकों द्वारा सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़ी करके यातायात बाधित किया जा रहा है। धरने में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने के लिए रोडवेज चौकी इंचार्ज आनाकानी कर रहे हैं वह उच्चधिकारियों को आख्या ही नही प्रस्तुत कर रहे है। जिससे विवश होकर 28 मार्च से धरने को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया जाएगा। धरने की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने कहाकि इतना बड़ा हंगामा होने के बाद भी निगम के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। अभी तक बसों के ठहराव के लिए कोई अस्थायी व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते लोगों को घंटों जाम के झाम से जुझना पड़ता है। निगम के अधिकारियों और चालक-परिचालकों को किसी बड़ी घटना का इंतजार है। उन्होंने कहाकि रोडवेज परिसर में जगह होने के बाद भी बसों को मनमाने ढंग से सड़क पर खड़ी करके यातायात व्यवस्था को बाधित किया जा रहा है। इतना ही नही, बसों से निकलने वाले धुएं और प्रेशर हार्न से आमजन का जीना मुहाल हो गया है। जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहाकि जनसमस्याओं को देखते हुए बसों के रूकने के लिए अस्थायी बस स्टैंड की व्यवस्था की जाय, सामाजिक कार्यकर्ता व उसके भाई के ऊपर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाय और दोषी निगम के कर्मचारियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके उचित कार्यवाही की जाय। जिला सचिव लालजीत यादव ने कहाकि कर्मचारियों की मनमानी से जनता परेशान है और अधिकारी मस्त हैं। यूनियन बैंक आफ इंडिया सहदेवगंज महाराजगंज के कर्मचारियों ने नोटबंदी के दौरान किसानों के एनपीए खातों का फर्जी तरीके से संचालन किया जिसके चलते उनको कर्जमाफी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। शासन-प्रशासन इस मामले की जांच कराकर दोषी बैंक कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करें ताकि भविष्य में किसी किसान के साथ ऐसा खिलवाड़ न हो सके। अंत में लोगों ने एक स्वर से कहाकि मनमानी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। धरने को समर्थन देते हुए सिविल लाइन के सभासद रविप्रकाश यादव ने कहा कि रोडवेज की उदासीनता के कारण आमजन मानस परेशान हैं, शीध्र ही मांगे पूरी नहीं हुई तो हम भी धरने पर बैठकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। पुतला दहन करने वालों में रामपत्त निषाद, महेन्द्र यादव, जितेन्द्र, परमानंद गौतम, दयानंद, कमलेश निषाद, चुल्लर, मनोज भारती, हृदय, विशाल भारती, गुट्टूर, छविराज निषाद, राकेश गौतम, प्रेम निषाद, लालसा निषाद, हरेन्द्र यादव, राजनाथ यादव, हौसला निषाद, कैलाश यादव, जामवंत यादव, राजीब गौतम, हरिराम, बृजेश, अखिलेश राजभर, कुन्दन यादव, प्रमोद प्रजापति, सोनू निषाद, अमरनाथ यादव, राकेश यादव, धर्मेन्द्र निषाद, मोती चन्द्र निषाद, मो अनीस, द्वारिका निषाद, जितेन्द्र निषाद, इन्दल निषाद, महेन्द्र निषाद, शिव प्रसाद निषाद, जगदीश निषाद, सुल्लुर, निषाद, खुद्दुर निषाद, मोहम्मद अबु बेग, मु अबु सालिम, मु अनीस, मु इमरान, रामनाथ निषाद, राजपति यादव, ओमप्रकाश यादव, राजनाथ यादव, विजय बहादुर यादव, रोहित यादव, योगेन्द्र निषाद, सतिराम यादव, कमलेश, अजीत, अशोक, बबलू निषाद, दयालु, रामकेश, निरही भारती, मनकू निषाद, दीपचन्द्र, कुंवर, हृदयनरायन, अशोक, वंशीलाल, रामचेत, इन्दल निषाद, रामअवध,रामचेत, रमेश, हिमांशु, निषाद, कन्हैया निषाद, दिव्यांशु निषाद, परमानन्द, सीताराम निषाद आदि सहित स्थानीय लोग भी शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment