कैम्पस प्लेसमेंट वी॰एस॰डी॰ आई॰टी॰आई॰ रौनापार-आज़मगढ़ में दिनाँक 28 व् 29 मार्च सुबह 9 बजें से होगा
किसी भी संस्थान के आई टी आई अध्यनरत छात्र छात्राएं कर सकते है आवेदन
रौनापार :: आजमगढ़ :: देश के 6 सर्वश्रेष्ठ कंपनीयो के द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट वी॰एस॰डी॰ आई॰टी॰आई॰ रौनापार-आज़मगढ़ में दिनाँक 28 व् 29 मार्च सुबह 9 बजें से किया जायेगा। इसमें किसी भी कॉलेज के छात्र/छात्रा आकर अपना इंटरव्यू दे सकते है। यह आजमगढ़ जिले का प्रथम कैंपस प्लेसमेंट है जिसमें एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में देश की सर्वश्रेष्ठ कम्पनिया आ रही है। संसथान के डायरेक्टर अमित वर्मा ने बताया की आने वाली कंपनियों में याज़ाकि इंडिया- राजस्थान, रिलेक्सो इंडिया - बहादुरगण - हरियाणा , मदरसन - बावल - हरियाणा , अम्बर इंटरप्राइजेज - झज्जर, हरियाणा, रूप ऑटोमोटिव - मानेसर - गुडगाँव व युतका इंडिया - भिवाड़ी राजस्थान है।
उन्होंने कहा की इस कैंपस प्लेसमेंट में किसी भी जनपद के कॉलेज के छात्र / छात्रा भाग ले सकते है ,अब तक आजमगढ़ के कई आईटीआई कॉलेज , डिग्री कॉलेज व् पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र / छात्रा अपना नामांकन करवा भी चुके है। प्लेसमेंट के दौरान इन कंपनियों के अधिकारी छात्रों का इंटरव्यू लेंगे और जो योग्य होंगे उन्हें उनके साथ काम करने का मौका देंगे। कार्य करने के दौरान इन छात्रों को अप्रेंटिसशिप व वर्किंग सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा। एक निर्धारित अवधी के बाद , जिन्हे कंपनी योग्य समझेगी उन्हें अपने पेरोल पर रख लेगी। अमित वर्मा ने बताया की . ITI (इलेक्ट्रीशियन , फिटर , प्लम्बर , मशीनिस्ट, वेल्डर व् सभी अन्य ट्रेड) & BA अध्यनरत छात्र छात्राएं जिनकी उम्र: 18-26 वर्ष के मध्य हो उनको आवेदन करना है। चयन के उपरान्त वेतन: Rs 8000-13000 संभावित है। इस समय कुल रिक्तिया 150 है। उन्होंने आगे बताया की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9598710307 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Blogger Comment
Facebook Comment