.

अबू आसिम का हाथ पकड़ रमाकांत चलाएंगे साइकिल? महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष कर रहे अगुवाई !

आजमगढ़ ::  महाराष्ट्र प्रदेश के समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी रविवार को अपने पुश्तैनी गांव उत्तर प्रदेश के जिला आजमगढ़ के मंजीरपट्टी स्थित अपने आवास पर समाजवादी पार्टी के मुस्लिम समर्थकों से भाजपा नेता व पूर्व सांसद रमाकांत यादव को समाजवादी पार्टी में शामिल करने के सम्बन्ध में चर्चा की। चर्चा में लईक अहमद, वसीम अहमद, पूर्व प्रधान शमसाद, मोलवी अनीस इस्लाही, मास्टर सुफियान, एहसान अहमद ने एकजुट होकर अबू आसिम से कहा कि आजमगढ़ की लोकसभा सीट भाजपा ने जो जीती है वह पूर्व सांसद रमाकांत यादव की देन है, वरना आजमगढ़ में भाजपा का खाता नही खुलता । वह भाजपा में रहते हुए भी सेकुलर की बात करते हैं इसलिए पार्टी के नेता अखिलेश यादव जी बात कर समाजवादी पार्टी में शामिल किया जाए । उसके बाद अबू आसिम आजमी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा की सरकार में मुस्लिम , पिछले व अति पिछले लोगों का नुकसान हुआ है वह सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है। यह पूछे जाने पर कि क्या रमाकांत यादव भाजपा छोड़ चुके हैं कि उनको समाजवादी पार्टी में शामिल करने की बात हो रही है उसपर आजमी ने कहा कि छोड़े नही हैं पर मैं उनके दिल की बात समझता हूं वह उसमें घुटन महसूस कर रहे हैं क्योंकि वह सेकुलर व्यक्ति है। हम नेता जी से बात करेंगे कि वह रमाकांत जी को बातचीत करके समाजवादी पार्टी में शामिल कर लें, जिससे आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी मजबूत होगी। सपा बसपा गठबंधन के सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने कहा अखिलेश जी बहुत ही सूझबूझ से चलते हैं वह देश व प्रदेश के हित के लिए बुआ जी को मनाने के हर प्रकार की कुर्बानी देने के लिए तैयार रहेंगे । 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment