आजमगढ़ : योग मंच द्वारा जिले के हरैया ब्लाक के रामगढ़ स्थित इंद्रासन उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण व बौद्धिक विकास के लिए योग की विभिन्न मुद्राओं से रूबरू कराया गया। जिसमें योगाचार्य रवि प्रकाश यादव अपने बच्चों को उनके सर्वांगीण विकास के लिए आसनों में हलासन, चक्रासन, मयूरासन, पश्चिमोत्तानासन, सेतुबंधासन और बौद्धिक विकास के लिए प्राणायाम में भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम का विस्तृत अभ्यास कराया गया। योग क्रिया के दौरान बच्चों के अंदर काफी उत्साह नजर आया, बच्चे काफी उत्साहित होकर के योगाभ्यास किए। रवि प्रकाश ने बताया कि योग के भीतर इतनी शक्ति है कि बच्चे यदि इसे हर दिन अपनी दिनचर्या में शामिल कर लेंगे तो इनकी पूरी जीवन शैली बदल जाएगी। पूरा देश बच्चों पर ही टिका है बच्चे ही देश के भविष्य हैं इसलिए इनके भीतर योग की प्रेरणा भरना बहुत जरूरी है। बच्चे ही आगे चलकर के देश को एक सशक्त राष्ट्र बनायेंगे। कार्यक्रम के अंत में सोनू यादव ने बच्चों को आयुर्वेद से संबंधित जानकारियां दी इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता राय सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment