.

एस0के0पी0 स्कूल पंहुचे एडीएम, 04 कक्ष निरीक्षक कार्यमुक्त,स्टैटिक मजिस्ट्रेट पर एफआईआर के निर्देश

आजमगढ़ 16 फरवरी 2018 -- अपर जिलाधिकारी प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी द्वारा प्रातः 7.30 बजे से 10.45 बजे तक उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, इलाहाबाद द्वारा आयोजित इण्टरमीडिएट की इतिहास व हाई स्कूल की कला विषय की परीक्षा से सम्बन्धित एस0के0पी0 इण्टर कालेज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होने एस0के0पी0 इण्टर कालेज, पाण्डेय बाजार, आजमगढ़ केन्द्र का प्रातः 10.10 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होने निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम सी0सी0टी0वी0 केन्ट्रोल रूम में जाकर सभी 8 कक्षों में चल रही परीक्षा का फुटेज देखा। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य त्रिवेणी प्रसाद भार्गव व अन्य स्टाफ मौजूद रहे। सी0सी0 टी0वी0 फुटेज में लगभग सभी कक्षों में परीक्षार्थियों के मध्य अफरा-तरफी, इधर-उधर बार-बार देखने व उठने-बैठने की स्थिति पायी गयी। इस स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किसी भी कक्ष निरीक्षक द्वारा किया जा रहा हो, ऐसा नजर नहीं आया, जैसा कि सी0सी0टी0वी0 फुटेज से स्पष्ट हो रहा था।
उन्होने बताया कि कक्ष संख्या 3,4,11 व 20 की स्थितियाॅं अनुशासनहीन एवं अत्यन्त शिथिल पर्यवेक्षण की पायी गयीं। कक्ष संख्या 11 के कक्ष निरीक्षक जितेन्द्र कुमार शर्मा, प्रवक्ता रसायन विज्ञान व सुभाष यादव, प्रवक्ता कृषि थे। इसी प्रकार कक्ष संख्या 3 की कक्षा निरीक्षका श्रीमती मनीषा मिश्रा व श्रीमती शबनम मशरूफ, कक्ष संख्या-4 में विनोद कुमार सिंह व कु0 सीमा तथा कक्ष संख्या-20 के कक्ष निरीक्षक आनन्द कुमार सिंह, प्रवक्ता विज्ञान व जितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रवक्ता गणित ड्यूटी कर रहे थे।
इसी क्रम में कक्ष संख्या-20 में इण्टरमीडिएट का इतिहास, कक्ष संख्या-3 में हाई स्कूल का चित्रकला व कक्ष संख्या-4 में इण्टरमीडिएट का कृषि भैतिकी जलवायु विषय की परीक्षा चल रही थी। इस परीक्षा केन्द्र पर तैनात स्टैटिक मजिस्टेªट सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी महंगू प्रसाद निरीक्षण के समय स्वयं मेरे समक्ष उपस्थित नहीं हुए। उन्हें बुलाये जाने पर मेरे समक्ष उपस्थित हुए और उनसे इस तरह परीक्षा होने की जिम्मेदारी के बारे में बात करने पर उन्होंने अनुशासनहीन तरीके से वार्ता करते हुए कहा कि वे क्या कर सकते हैं? श्री प्रसाद ने इस परीक्षा केन्द्र पर नकल न होने देने का न तो प्रयास किया गया और न ही इस सम्बन्ध में संबंधित सक्षम अधिकारियों को समय से सूचना ही दी गयी। उक्त वर्णित स्थितियों की जानकारी सी0सी0टी0वी0 का फुटेज मंगाकर देखा जा सकता है।
उन्होने शिथिल पर्यवेक्षण के लिए श्रीमती मनीषा मिश्रा, श्रीमती शबनम मशरूफ, विनोद कुमार सिंह व कु0 सीमा को कक्ष निरीक्षक के दायित्व से नियमित रूप से तत्काल कार्यमुक्त करने तथा अन्य सभी कक्ष निरीक्षकों को शासन की नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य के विपरीत शिथिल पर्यवेक्षण के कारण चेतावनी या आनुपातिक दण्ड दिये जाने के साथ ही भविष्य के लिए सचेत किये जाने का निर्देश प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक को दिया।
उन्होने बताया कि द्वितीय पाली की परीक्षा में कक्ष निरीक्षण से विरत रहने की प्रिंसिपल की चेतावनी (जैसा कि प्रिंसिपल द्वारा अवगत कराया गया) के क्रम में समुचित व्यवस्था/कार्यवाही करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ को भी निर्देशित करना चाहें। स्टैटिक मजिस्टेªट सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी महंगू प्रसाद द्वारा बरती गयी घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए इनके विरूद्ध सुसंगत नियमों के तहत (प्रथम सूचना रिपोर्ट आदि) कार्यवाही किये जाने की संस्तुति की जाती है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment