आजमगढ़ :बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक यातायात व नोडल अधिकारी यू0पी0-100 के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-100 राजेश कुमार श्रीवास्तव ,उ0नि0 भरत पाठक, के उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद-आजमगढ़ में संचालित यू0पी0-100 के पीआरवी कमाण्डरों की गोष्ठी कर पीआरवी वाहनों पर प्राप्त इवेन्टो के रिस्पांस टाईम,डिस्पोजिसन कोड व सामान्य गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व दुराचारियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने व गुम शुदा बच्चो की तलाश व बधुवा मजदुरो के सम्बन्ध में जानकारी करने हेतु पीआरवी कर्मियों को निर्देशित किया गया । दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को पीआरवी के द्वारा तत्काल अस्पताल पहुँचाने के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त आदेश निर्देश से अवगत कराया गया ।गोष्ठी में उपस्थित पीआरवी कमाण्डरों के द्वारा कार्य सरकार के दौरान आने वाले समस्याओ व व्यक्तिगत समस्याओ से अवगत कराया गया जिसके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
Blogger Comment
Facebook Comment