.

.

.

.
.

ठेकमा:धूम धाम से सम्पन्न हुआ एनएसएस शिविर,विधायक ने बांटा दिव्यांगों कम्बल


 ठेकमा/आजमगढ़: ठेकमा स्थित अतिप्रतिष्ठत शिक्षक संस्थान एमके राय दीप आर्दश पीजी कालेज में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि लालगंज के बसपा विधायक आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू ने छात्राओं को एनएसएस के बारे में बताया और कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्रो में सामाजिक सरोकार व देश के प्रति समर्पण की भावना उत्पन्न होती है। इस शिविर के माध्यम से छात्र राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर होने के लिए संकल्पित होते हैं। अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान रामरूप यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रो में एकरूपता का विकास होता है। वहीं भाईचारे व विश्व बन्धुत्व की भावना को बढावा मिलता है। महाविद्यालय के प्रबन्धक महेन्द्र राय ने कहा कि सात दिवसीय शिविर के माध्यम से छात्राओं ने सब-पढे़ सब-बढ़े,बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ, पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान कार्यक्रम के समाप्ती के बाद दिव्यागों व असहायों मे विधायक आजाद अरिमर्दन व प्रबंधक एमके राय ने 75 लोगो में कंबल वितरण किया। कंबल वितरण हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांटा गया। छात्राआें ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। संचालन राजेन्द्र सिंह व एनएन विश्वकर्मा सयुक्त रूप से किया। इस दौरान छात्राआें को सम्मानित भी किया गया । 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment