आजमगढ़ : शहर के पहाड़पुर स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में शुक्रवार की देर शाम श्री श्याम महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इसमें कोलकाता से आए भजन सम्राट ने अपने एक-एक भजनों से श्याम भक्तों को सारी रात खूब झुमाया। इसके बाद श्री श्याम खाटू की भव्य झांकी निकाली गई। फाल्गुन माह के आरंभ के अवसर पर श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्याम महोत्सव के अवसर पर पहाड़पुर स्थित गौशाला में श्री खाटू बांके श्याम प्रभु की झांकी दिल्ली से आए कलाकारों द्वारा सजाई गई थी। इसमें खाटू श्याम महाराज एक सुंदर रथ पर सवार थे, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। महोत्सव का शुभारंभ शोभित खंडेलिया ने दीप जलाकर किया। मंडल के लोगों ने बाबा के सुंदर भजनों में अपनी-अपनी हाजिरी लगाई। इसके बाद हुनर संस्थान के कलाकारों द्वारा कान्हा बरसाने में आ जइयो बुला गई राधा प्यारी गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत की। कलाकारों ने श्रद्धालुओं की खूब वाह-वाही लूटी। रात 9:30 बजे से मंच की कमान कोलकाता के भजन सम्राट जयशंकर चौधरी ने अपने हाथों में ली तो एक से एक श्याम प्रभु के भजनों से देर रात श्याम भक्तों झुमाया। उन्होंने श्रीकृष्ण गो¨वद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव से शुभारंभ किया तो उपस्थित भक्त अपना सुध-बुध खो दिए। कार्यक्रम का समापन देर रात आरती व प्रसाद वितरण के उपरांत हुआ। इस अवसर पर शोभित अंगुरिया, अभिषेक खंडेलिया, सौरभ डालमिया, नवल किशोर, अशोक शर्मा, संजय डालमिया, सुनील विश्वकर्मा, हेमंत श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।
Blogger Comment
Facebook Comment