.

मेंहनगर :जन समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण हो -मण्डलायुक्त


आजमगढ़ 06 फरवरी 2018 -- मण्डलायुक्त के. रविन्द्र नायक ने जन समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा है कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण शासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित मेंहनगर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रतिभाग करते हुए दिए। इस अवसर पर कुल 164 मामलें आये जिसमें से 3 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष मामलों को एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिए गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने लेखपालों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद के मामलों को पुलिस विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर श्रावस्ती माॅडल तर्ज पर निपटाए। उन्होने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि, चकरोड, चारागाह, तालाब या अन्य सरकारी सम्पत्ति पर से अवैध कब्जा करने वाले को यदि वह निर्देशों के बाद भी अपना कब्जा नही हटाता है तो उसके विरूद्ध धारा-133 एवं 145 के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होनेे तालाब और चारागाह से तत्काल प्रभाव से अवैध कब्जा हटवाने तथा तालाबों की खुदाई मनरेगा से कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने वरासत के मामलों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने, खाद्यान्न वितरण मंे पूरी परदर्शिता बरतने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिए।
इस अवसर पर डीआईजी विजय भूषण, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिहं सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment