.

.

.

.
.

सगड़ी:: रसूलपुर गांव में लगी चौपाल,बिजली,कृषि व मनरेगा विभाग को कारण बताओ नोटिस,

सगड़ी/आजमगढ़: तहसील क्षेत्र के ब्लाक हरैया अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर में मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा शीतकालीन भ्रमण पर आना था पर जिलाधिकारी के नहीं आने पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में शीतकालीन भ्रमण पर प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर परिसर में मंगलवार को चौपाल लगाई गई। जहां योजनाओं की जानकारी सही तरीके से नही देने पर सीडीओ द्वारा कृषि विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया एवं गांव में वर्ष 2006 में हुए विद्युतीकरण के बाद भी गांव पूर्ण रुप से आच्छादित नहीं होने बिजली विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वही ग्राम पंचायत में 18 इंडिया मार्का हैंडपंप 12 आवास 266 शौचालय की सूची जिसमे पात्रो की संख्या 200 सचिव द्वारा बताए जाने पर फटकार लगायीं। मनरेगा,राज्य वित्त एवं 14वां वित्त द्वारा कराए गए कार्यो में नाली,खड़ंजा आदि का सत्यापन किया।जहां ग्रामीणों ने मनरेगा द्वारा खोदे गए पोखरों और कार्यों की जानकारी नहीं होने पर उन्होंने खंड विकास अधिकारी को जांच कर कारवाई करने के निर्देश दिए। तो दूसरी तरफ ग्रामीणों की शिकायतें धरी की धरी रह गई जब लोग कई बार महिलाएं और पुरुष शिकायत करने के लिए खड़े हुए तो अधिकारियों ने बाद में सुनने को कहा पर एक घंटे तक चले समीक्षा के दौरान सीडीओ उठ कर सीधे गाड़ी पर सवार होकर चल दिए। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था और जैसे ही सीडीओ जिले को प्रस्थान किए विभाग के लोग भी उठ कर चल दिए और ग्रामीणों की जांच दवाइयां आदि नहीं मिल सकी। तो वही गांव में 2006 से ही 15 केवी का ट्रांसफार्मर जलने के बाद शिकायतों के बाद भी नहीं बदला गया। 11 वर्ष बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से ग्रामीणों ने शिकायत की जिस पर उन्होंने बिजली अभियंता को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वही गांव में विकास कार्यों की समीक्षा की एवं नाली,खडंजा,हैंडपंप,इंदिरा आवास,शौचालय मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का सत्यापन बुकलेट द्वारा ग्रामीणों से जानकारी ली पर ग्रामीण जब शिकायत करने के लिए खड़े हुए तो मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बाद में करिएगा और एक घंटे बाद उठे और चले गए। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश रहा। इस दौरान बीके मोहन डीसी मनरेगा,पंचायती राज अधिकारी जितेन्द्र कुमार मिश्र,उपजिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन,खण्ड शिक्षा अधिकारी हरैया जनार्दन यादव,खण्ड विकास अधिकारी गुलाब सोनकर,पूर्ति निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र यादव, इंदर तिवारी सहित कानूनगो व लेखपाल आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment