आजमगढ़: नगर से सटे गांव कम्हेनपुर में सास बहु सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमे परिवार नियोजन, टीकाकरण सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अन्य कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से बताया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पल्हनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अध्यक्ष डा अरविन्द कुमार चौधरी ने बताया कि शासन का उद्देश्य है कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने बताया की प्रसव व नसबंदी के लाभार्थियों का अगर अप्रैल 2011 से मार्च 2016 तक का कोई भी भुगतान शेष हो तो अविलम्ब सप्ताह भर के अंदर कार्यालय में पहुंचकर उसका भुगतान करा लें। प्रधान तारा देवी ने कहा कि ग्रामीण महिलाएं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाये अगर कोई दिक्कत आती है तो हमें बताये हर समस्या का निदान होगा। एनएनएम मीरा देवी ने कहा कि जच्चा-बच्चा को स्वस्थ्य रखने के लिए सरकार कई तरह के टीकाकरण अभियान संचालित कर रही हो जो सभी निशुल्क है, जिसका लाभ उठाये। सम्मेलन के अंत में ग्राम पंचायत के सभी गर्भवती महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एएनएम मीरा देवी, कुसुमलता, बीएचडब्ल्यू रामजी त्रिपाठी, शिवकुमार यादव, नागेन्द्र लाल श्रीवास्तव, ममता, रवि, चन्दन, आशा, सुनीता, सीमा, केशरी, कुसुम, अजंना आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment