आजमगढ़ 08 फरवरी 2018 -- भारतीय रेडक्रास सोसायटी व आकांक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में मण्डलीय जिला चिकित्सालय में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा0 हिम बिंदु नायक उप सभापति इण्डियन रेडक्रास सोसायटी लखनऊ द्वारा फीता काट कर किया गया। ब्लड बैंक के हर शाखा को मुख्य अतिथि ने अवलोकन किया तथा ब्लड डोनरों को सर्टिफिकेट भी प्रदान की। रक्तदान शिविर में कुल 21 ब्लड डोनर नेे प्रतिभाग किया जिसमें पुरूष 18 एवं महिलाएं 3 शामिल है। प्रत्येक ब्लड डोनर का ब्लड प्रेशर, वजन तथा ब्लड ग्रुप की जांच की गयी। प्रत्येक ब्लड डोनर को प्रमाण पत्र भी दिया गया। उन्होने बताया कि रक्तदान करने से कई फायदे भी है। रक्त पतला होता है और रक्त के माध्यम से विषैला पदार्थ भी शरीर से बाहर निकल जाता है। कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच और उम्र 45 कि0ग्रा0 से अधिक है वह ब्लड डोनेट कर सकता है। जिसका हिमोग्लोविन 12.50 गाम प्रतिशत से ज्यादा हो। रक्तदान के तुरन्त के बाद नई रक्त कोशिकाएं बनने लगती है। जिसके फलस्वरूप शरीर में स्फूर्ति पैदा होती है। रक्तदान करने से कोई कमजोरी भी नही होती है। कोई भी 3 माह के अन्तराल पर रक्तदान कर सकता है। उन्होने बताया कि रक्तदान से चार लोगों की जान को बचाया जा सकता है। रक्त के एक यूनिट बनने वाले अवयव में बताया कि लाल रक्त कोशिकाएं, प्लेटलेट्स, प्लाजमा, क्रायोप्रेसिपिटेट होते है। उन्होने बताया कि प्रत्येक डोनर को डोनर कार्ड मिलेगा जिसे दिखाकर आवश्यकतानुसार पड़ने पर 1 वर्ष तक आपको रक्त मिलेगा। तत्पश्चात जिला अस्पताल में स्थित रेडक्रास सोसायटी आजमगढ़ के सभागार में सोसायटी की तरफ से मुख्य अतिथि डाॅ0 हिम विन्द नायक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। दिवाकर तिवारी ने रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियांे पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि को प्रदेशीय रेडक्रास सोसायटी को आजमगढ़ ईकाई के प्रदेशीय अंश के रूप रू0 1 लाख का चेक समर्पित किया। तथा उमेश सिंह ने 25 हजार रू0 का चेक प्रदान कर मुख्य अतिथि के सामने रेडक्रास सोसायटी पैट्रन सदस्य बने। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दो दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल वितरित किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत सीडीओ अभिषेक सिंह, सीएमओ डा0 एसके तिवारी, सीएमएस, आकांक्षा समिति के पदाधिकारियों तथा रेडक्रास सोसायटी के कार्यकारिणी के सदस्यों व पदाधिकारियों ने बुके, माल्यार्पण तथा शाल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह, ऋचा सिंह, घ्रुव मित्र शास्त्री, श्रीमती रचना, पूनम सिंह, राम नरायन चौबे सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment