.

फूलपुर :कहा-सुनी के बीच एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स ने अवैध कब्जा हटवाया

आजमगढ़ :फूलपुर तहसील के चरौवा गांव में बुधवार को एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स ने सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान राजस्व टीम ने जेसीबी के माध्यम से अवैध कब्जे का हटवा दिया। ग्रामीणों न राजस्व टीम के बीच कहासुनी हुई। पुलिस की मौजूदगी के कारण कब्जेधारी विरोध नहीं कर सके लेकिन हड़कंप की स्थित रही। फूलपुर तहसील के चरौवा गांव में गाटा संख्या-486 व 418 सरकारी अभिलेखों में घूर गड्ढा व पोखरी के रूप में दर्ज है। इस पर गांव के कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया था। लेखपाल ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी, जिस पर कब्जा हटाने का आदेश हुआ। बुधवार को एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के प्रभारी राजस्व निरीक्षक कृष्णकांत यादव के नेतृत्व में राजस्व टीम गांव में पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। राजस्व टीम ने अवैध कब्जे की जद में घूर गड्ढे व दो पोखरी का सीमांकन किया। इसमें निर्मित ट्यूबवेल की बोरिंग, मकान, शौचाल, मड़ई व ऊपला आदि रखकर कब्जा किया गया था, जिसे जेसीबी से हटाया गया। इससे गांव में हड़कंप मच गया। गांव के नागेन्द्र पांडेय पुत्र सभाराज पांडेय की राजस्व टीम से कहा-सुनी होने लगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे गांव में दर्जनों पोखरी, बंजर, चारागाह आदि पर सैकड़ों लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया गया है लेकिन केवल मेरा ही क्यों हटाया जा रहा है। यह किसी के इशारे पर हो रहा है। दीदारगंज थाने की फोर्स की मौजूदगी के कारण कब्जाधारी विरोध नहीं जता सके। इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश कुमार, कृष्णकांत यादव, पल्थी लेखपाल राहुल कुमार, शैलेन्द्र, गिरीश चंद्र सहित दीदारगंज पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment