आजमगढ़: जनपद के सठियांव ब्लॉक के पाही गांव में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानी के साथ-साथ समाज सेवा से जुड़े ओम प्रकाश सिंह ने अपनी कमाई से बचाए गए धन से 200 कंबल गरीबों के लिए खरीदा । इन कंबलों को बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय के हाथों वितरित कराया गया। कम्बल वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश राय ने कहा कि भारतीय संस्कृति समाज के प्रति समर्पण की बात है वह पूरे विश्व में कहीं देखने को नहीं मिलती आज इस गांव के लोगों द्वारा ऐसा आयोजन कर नेक काम किया गया है जो समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोता है। विशिष्ट अतिथि सुभाष सिंह ने कहा कि आज परिवर्तन का दौर है ऐसे समय में सब अपने लिए सोच रहे है। ऐसे माहौल में अगर कोई व्यक्ति समाज के गरीब तबके के लिए किसानी करने के साथ-साथ सोच रहा है तो वह अन्य के लिए प्रेरणादायक है। इस इस अवसर पर दिवाकर सिंह , ग्राम प्रधान वीरेंद्र गौतम, अमन तिवारी, अतुल सिंह, प्रवीण तिवारी , रत्न राम, सुधीर सिंह समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।संचालन दुर्गेश सिंह एवं समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह ने आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment