आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा सरायभाऊ के नंदपुर गांव में शुक्रवार को नेशनल डेयरी डेवलपमेंट प्लान वन के तहत पशुओं के के रख-रखाव व दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डा. शिल्पी ने बताया कि 1987 से हमारी संस्था जिले में काम कर रही है। जिले में 31 संचालित संस्थाएं कार्य कर रही हैं। नेशनल डेयरी डेवलपमेंट प्लान वन के तहत जिले के 31 संचालित केंद्रों में से 18 केंद्रों को चयनित कर शिविर के माध्यम से पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन की जानकारी मंडलीय अधिकारियों द्वारा शिविर लगाकर दिया जाता है। शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिशंकर पांडेय, पर्यावरण व सामाजिक उत्थान से डा. शिल्पी, जोनल अधिकारी डा. एके मिश्रा, हब कोआर्डिनेटर डा. शिवसागर चौरसिया, बीबी ¨सह व दयाशंकर आदि अधिकारियों ने फिजीशियन नस्ल की गायों व बछड़ों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी। इस मौके पर ग्राम प्रधान बुझारत यादव, सुनील यादव, अरुण यादव, हरिश्चंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment