आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के मुंडा के पास गुरूवार की देर शाम को पैदल जा रही महिला को बाइक सवार ने धक्का मार दिया जिससें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी । परिजनो ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के मुंडा गांव निवासनी मृतका आशा मौर्या 55 पत्नी गुलाब गांव में चल रहे प्रवचन को सुनने के लिए गई थी। सुनने के बाद पुनः वापस घर के लिए जा रही थी कि पीछे से आ रहे बाइक सवार से उसे धक्का लग गया जिससें आशा गंभीर घायल हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना परिजनों को दिया । मोके पर पहुंचे परिजन ने आशा को उपचार के लिए एक प्राईवेट अस्पताल ले गये जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में शुक्रवार की दोपहर में उसकी मौत हो गई। परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment