आजमगढ़ : प्रशासन की नजर हटने से पिछले दो माह से रविवार की साप्ताहिक बंदी के दिन भी शहर के तमाम माल जहाँ खुल रहे थे और उनका अनुसरण करते हुए छोटे दूकानदार भी अपनी दुकाने भी खोलने लगे थे। आलम यह था की चेतावनी के बाद भी ये लोग मान नहीं रहे थे। रविवार को आजमगढ़ नगर में श्रम प्रवर्तन दल ने पुलिस फाॅर्स के साथ छापेमारी की तो शॉपिंग मॉल सहित दुकानदारों में हडकम्प मच गया। छापेमारी के दौरान मॉल में मौजूद ग्राहक भी बेचारे काफी देर तक बंद शटर में रहे। वहीँ इसकी खबर मिलते ही कुछ माल वाले धड़ाधड़ शटर गिरा कर फरार भी हो गए। श्रम परवर्तन अधिकारी टी जे सिंह ने बताया लगातार चेतावनी के बाद नियमो की अनदेखी की जा रही थी अतः जिला अधिकारी के निर्देश पर आजमगढ़ में छापेमारी की गई। उनका कहना था कि बिना अनुमति जिन्होने खोल रखा था उसे बन्द कराया गया और जिन्होने ऊपर से परमिशन ले रखी थी वो भी निर्धारित नियमों का पालन करते नही दिखे उनके खिलाफ भी कार्यवही की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment