फरिहा-आजमगढ़। सत्य ही कहा गया है कि अगर प्रशासन चाह ले तो क्या नहीं कर सकता है। जब प्रशासन का ठण्डा चलता है तो अच्छे-अच्छे के होश उड़ जाता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जे का। जी हा! हम चर्चा कर रहे निजामाबाद क्षेत्र के मक्खनपट्टी गांव में चारागाह की जमीन पर अवैध कब्जे को प्रशासन ने मौके पर जाकर बुधवार का मुक्त कराया। साथ ही एसडीएम निजामाबाद ने कहा कि जहां कभी अवैधा कब्जा किया गया उसे लोग तत्काल खाली कर दें अन्य प्रशासन उसे बल पूर्वक खाली करा ही देगा।
बताते चलें कि जिला में श्रावस्ती माडल के तहत सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने का अभियान चल रहा है। निजामबाद तहसील के अंतर्गत मक्खनपट्टी गाँव में चारगाह की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। एसडीएम निजामबाद बीके शुक्ला ने बताया कि कानूनगो हरीशचन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में मक्खनपट्टी गाँव में अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाई की गई। इसमें गाटा संख्या 16/087 चरागाह की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया वहीं एक पोखरी की निशानदेही कर ग्राम प्रधान राम बुझारत यादव को खोदाई करने का निर्देश भी दिया गया। अभियान में कानूनगो हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल अंजनी वर्मा, चैकी प्रभारी अयोध्या तिवारी सहित राजस्व की संयुक्त टीम शामिल रही।
Blogger Comment
Facebook Comment