.

क्राइम व दुर्घटना::चार पहिया वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत........


मुबारकपुर :उपचार के दौरान महिला की मौत
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अमिलो गांव निवासनी एक 50 वर्षीय महिला शनिवार की देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आने से झुलस गई थी परिजन ने आनन फानन में उसे उपचार के लिए मुबाकरपुर सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने हालत गम्•ाीर देखते हुए जिलास्पताल के लिए रेफर कर दिया सोमवार की सुबह उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका शुशीला देवी पतनी स्व.अशोक विश्वकर्मा बीते 9 फरवरी की शाम को आग की चपेट में आने से झुलस गई थी।


जीयनपुर :संदिग्ध हाल युवक हुआ अचेत,भर्ती
आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के टंडवा बद्दोपुर गांव निवासी एक 30 वर्षीय युवक संिदग्ध परिस्थितियों में अचेत हो गये। लोगो की मदद से उसे एम्बुलैंश से जिला अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। युवक नसीम पुत्र स्व.सिकन्दर रविवार की शाम को संदिग्ध हाल में अचेत हो गया जिसें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


मुबाकरपुर :बाइक की चपेट में आने से बालक घायल,रेफर
आजमगढ़। मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के कटरा मुहल्ले के पास सोमवार की दोपहर में एक 8 वर्षीय बालक को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससें बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मुबाकरपुर थाना क्षेत्र के कटरा मुहल्ला निवासी रवि पुत्र संजय सोमवार की सुबह घर के पास स्थित स्कूल में पढता है। दोपहर में किसी कार्य से स्कूल से बाहर आया जैसे ही सड़क पर आया कि पीछे से आ रही बाइक की चपेट में आ गया जिससें रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन ने उसे उपचार के लिए हायर सेंटर में भर्ती कराया है।


कप्तानगंज :चार पहिया वाहन के धक्के से साइकिल सवार की मौत

आजमगढ़: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में स्थित एक बैेक के पास रविवार की देर शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 45 वर्षीय साईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोागो ने घटना की सूचना पुलिस को दी जबतक मौके पर पहुंचती पुलिस की घायल व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। जानकारी के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खास बेगपुर गांव निवासी मृत हरिलाल पुत्र दलसिंगार रविवार की सुबह किसी कार्य से घर से साइकिल लेकर बाजार गया हुआ था। कार्य होने के बाद वह घर जा रहा था कि जैसे ही कप्तानगंज स्थित एसबीआई बैंक के पास पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही आज्ञत वाहन ने धक्का मार दिया जिससें हरिलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जब तक लोग उसे उपचार के लिए व्यवस्था कर रहे थे कि तभी उसकी मौत हो गई। मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। 

बिन्दाबाजार :बस ने कार को मारी टक्कर,तीन घायल
बिंद्राबाजार/आजमगढ़: बिन्दाबाजार में लालगंज मार्ग पर भारत इंडस्ट्रीज के पास सरकारी बस और इंडिका कार की आमने.सामने टक्कर में इंडिका सवार लोग बाल.बाल बच गया। बतया जाता है कि तबरेज पुत्र सलमान अपने परिवार के लोगो के साथ वाराणसी से आजमगढ़ संजरपुर में शादी के वलीमा कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे, कार में 5 लोग सवार थे जिसमें तबरेज की पत्नी व उसके 3 बच्चे थे। जैसे ही इंडिका कार वाराणसी की तरफ से आ रही थी बिंद्रा बाजार के भारत फैक्ट्री के पास ही आजमगढ़ की तरफ से आ रही रोडवेज की सरकारी बस से उसकी सामने सामने टक्कर हो गयी । जिसमें तबरेज की पत्नी व तीनों बच्चे घायल हो गए। मौके पर गम्भीरपुर थाना की पुलिस ने पहुंच कर घायलों को मुहम्मदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि बगल के लोग दौड़ पड़े लेकिन सरकारी बस ड्राइवर उतनी ही तेजी से अपनी बस को लेकर फरार हो गया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment