आजमगढ़ 07 फरवरी 2018 -- मण्डलायुक्त के. रविन्द्र नायक ने निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच कराने तथा कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए है। उन्होने कहा कि कार्य मानके विपरित अगर पाये जाये तो सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होने शासन द्वारा संचालित मुख्य मंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत राजस्व ग्राम में बनटागिया, मुश्हर बस्ती एवं शहीद गांव का चयन कर उसकी सूची शीघ्र तैयार कर ली जाय। इसके अतिरिक्त उन्होने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम विकास की जो धनराशि बैंको में पड़ी है उसमें सीडीओ व्यक्तिगत रूचि लेकर 10 दिन के अन्दर प्रगति लाये अन्यथा उनकी जिम्मेदारी सनिश्चित की जायेगी। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में आयोजित विकास कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक करते हुए दिए। इस अवसर पर उन्होने रिक्त कोटे की दुकानों की समीक्षा के दौरान सबसे खराब प्रगति बलिया की पाये जाने पर डीएसओ के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश डीसी फूड को दिए। बताया कि आजमगढ़ में 105 रिक्त कोटे की दुकानांे के सापेक्ष 74 मऊ मंे 36 के सापेक्ष 23 तथा बलिया मंे 79 से सापेक्ष 6 दुकानांे की नियुक्ति की जा चुकी है। आयुक्त ने कहा कि खाद्यान्न उठान की सूचना उठान तिथि के दिन ही सांय तक सम्बन्धित जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दी जायंे। उन्होने दुकानों की बन्दी दिवस को प्रभावी ढंग से लागू कराने के निर्देश उप श्रमायुक्त को दिए। तथा कहा कि श्रमिको के हित में संचालित शासकीय योजनाओं से उन्हे लाभान्वित किया जाय। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने नकल विहिन परीक्षा सकुशल एवं सुचिता पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि आजमगढ़ की भांति मण्डल के अन्य जनपदों में भी कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिए जाये तथा परीक्षा केन्द्रांे पर निरन्तर निगरानी रखी जाय। उन्होने सिचांई विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिए कि सभी तालाबों मे पानी भरने के पश्चात ही नहर बन्द करे। कोई तालाब सुखा नही रहना चाहिए। तथा एक सप्ताह से ज्यादा कोई नलकूप खराब/बन्द नही होने चाहिए। बताया गया कि मण्डल मंे इस समय कुल 5 नलकूप बन्द जिसमें 3 यान्त्रिक दोष से तथा 2 विद्युत दोष से बन्द है जिसे ठीक कराने के अविलम्ब कराने के निर्देश दिए गये। श्री नायक ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि किसानांे की आय दोगुना करने हेतु हर आवश्यक/समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करंे। इसके साथ ही उन्होने गन्ना एरिया बढ़ाने पर भी बल देते हुए कहा कि पारदर्शी किसान योजना मंें अधिक से अधिक किसानांे का पंजीकरण कराया जाय। मण्डलायुक्त ने फूलांे की खेती पर विशेष जोर देते हुए उप निदेशक उद्यान को निर्देश देते हुए कहा कि इस दिशा मंे एक कार्यशाला आयोजित कर कम से कम 15 कृषकों को फूल की खेती के लिए प्रेरित करे। इसी प्रकार पशुपालन विभाग को भी कार्यशाला आयोजित करने तथा पशुपालकों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। उन्होने फसली ऋण मोचन योजना के सम्बन्ध मंे मण्डलीय बैठक कराने को कहा। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन तालाबों का पट्टा अभी तक नही हुआ है। उनका एक माह के अन्दर पट्टा आबंटित किया जाय। तथा तालाबांे मे मछली का शीट पट्टा धारक को उपलब्ध कराये जाये। बताया गया कि आजमगढ़ मंे 2 हजार तालाबों के सापेक्ष 16 सौ तथा मऊ मंे 2336 के सापेक्ष 962 तथा बलिया में 1853 के सापेक्ष 1352 का पट्टा हो गया है। मण्डलायुक्त ने तालाबों के पट्टा आबंटन के शिथिल कार्य पर नाराजगी व्यक्त करने हुए उप निदेशक मत्स्य को कड़े निर्देश दिए कि इस कार्य को एक माह मंे पूर्ण कर लें। श्री नायक ने मण्डलीय अधिकारियांे को निर्देश दिए की जनपदों में जब उनकी विभागीय गोष्ठी/कार्यशाला आयोजित हो तो वें अवश्य प्रतिभाग करे। उन्होने यह भी कहा कि तहसीलों मंे आयोजित हो रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मण्डलीय अधिकारियांे की भी उपस्थिति हेतु डियूटी लगायी जायेगी। आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में शिकायत पेटिका लगायी जाय तथा आईजीआरएस पंजीका बनायी जाय। और शिकायतों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण समयबद्ध ढंग से कर दिया जाय। स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के दौरान श्री नायक ने चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता पर बल देते हुए कहा कि अनटाइड फण्ड की धनराशि का सुदपयोग हर ग्राम में होना चाहिए। उन्होने कहा कि जिस गांव अभी व्यय प्रतिशत शून्य वे 10 दिन के अन्दर व्यय प्रतिशत बढ़ाये। अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होने जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों का भुगतान समय से करने तथा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना में भुगतान तथा टीकाकरण मंे बलिया की प्रगति खराब पाये जाने पर आयुक्त ने सीएमओ को प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा यह भी निर्देश दिए है कि एईएस प्रभावित गांव से छोटे हैण्ड पम्प हटा दिए जाये तथा वहां वाटर सप्लाई तथा इण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प की व्यवस्था की जाय। उन्होने रात में भी मरिजों के मेडिकल शाॅप खोले रखने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने 14 वित्त एवं राज्य वित्त के तहत सभी गावों में कार्य कराने के निर्देश देते हुए कहा छात्रवृत्ति/पेंशन का सत्यापन एक सप्ताह के अन्दर कर लिया जाय तथा धनराशि लाभार्थी के खाते में प्रेषित कर दी जाय तथा मनरेगा के समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि इस रोजगार परक योजना के तहत सभी गावांे में कार्य होने चाहिए। स्वच्छ पेयजल की समीक्षा के दौरान श्री नायक ने कहा कि आरसेनिक प्रभावित गावों मंे शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु मार्च तक पाइप लाइन वाटर सप्लाई का कार्य प्रारम्भ करा दिया जाय। इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ चन्द्र भूषण सिंह, मऊ प्रकाश बिन्दु, सीडीओ आजमगढ़ अभिषेक सिंह, बलिया सन्तोष कुमार, जेडीसी हरिशचन्द, डीडीओ मऊ विजय शंकर राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment