.

मुबारकपुर::हैदर अब्बास पुनः बने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष,कार्यकर्ताआें ने बांटी मिठाई

मुबारकपुर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद को पुन: प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर मुबारकपुर के भाजपा कार्यकतार्ओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। समर्थकों ने युवा अल्पसंख्यक भाजपा नेता मो0 सद्दाम इराकी के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया। मो0 सद्दाम इराकी ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष हैदर अब्बास चांद को दोबारा मनोनीत किये जाने पर बधाई देते हुए कहा इससे पार्टी को तेजी से मजबूती मिलेगी , साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को भाजपा से जोड़ने में भरपूर मदद मिलेगी। नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जावेद अख्तर, उपाध्यक्ष हसन नसीम, राहुल बर्नवाल, सोनू, मो सलमान, इजहार अहमद, जव्वाद अहमद, मो. तौफीक ने भी उन्हें बधाई दी । इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश को मनोनीत किये जाने से जिला संयोजक कमलेन्द्र मिश्र मोनू के नेतृत्च मे कार्यकतार्ओं ने शनिवार को ंढोल नगाड़े के साथ एक-दूसरे मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और हाईकमान के प्रति आभार जताया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment