.

अतरौलिया :: ग्राम प्रधान पर हमला,गंभीर हालत में भर्ती

आजमगढ़: वैवाहिक कार्यक्रम से निजी कार द्वारा घर लौट रहे ग्राम प्रधान पर रास्ते में घात लगाए चार पहिया वाहन सवार लोगों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ग्राम प्रधान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव के पास रविवार की रात करीब आठ बजे हुई। अतरौलिया थाना क्षेत्र के पचरी ग्राम निवासी 40 वर्षीय सुरेश मौर्य गांव के प्रधान हैं। रविवार की रात वह अपनी कार द्वारा किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में भगतपुर स्थित सोहिला बाबा मंदिर के पास पहले से घात लगाकर खड़े चारपहिया वाहन सवार हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद चार की संख्या में रहे हमलावरों ने ग्रामप्रधान को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घायल प्रधान को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक ने सिर में लगी चोट को गंभीर बताते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में घायल प्रधान की ओर से थाने में तहरीर दे दी गई है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment