बिंद्रा बाजार:आजमगढ़: ब्लॉक मोहम्मदपुर के बिंद्राबाज़ार में रामजानकी मंदिर के प्रागंण के अंबिका सेवा संस्थान द्वारा 55 वृद्ध जनों का सम्मान समारोह किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मेहनगर तहसील के तहसीलदार प्रेम प्रकाश राय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोऑपरेटिव के नवनिर्वाचित सरपंच राजेंद्र प्रसाद मिश्रा एवं का संचालन पंडित सूर्यदेव मिश्रा ने किया। वही स्थानीय थाने से मनीष उपाध्याय भी मौजूद रहे । आए हुए अतिथियों ने इस कार्य की सराहना व उपस्थित वक्ताओं ने किया इस तरह के कार्य समाज के लिए आईना है हम लोग कम से कम कुछ लोग मिलकर एक वृद्ध की सेवा करें इससे बड़ा पुण्य कार्य और कोई नहीं आ सकता। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्ति और अंबिका सेवा संस्थान के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर अंबिका सेवा संस्थान का कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया ने किया । कार्क्रम में तमाम वक्ताओं ने अपने विचारों को रखा और संस्था द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य की सराहना किया और उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया अपने माता-पिता के अलावा क्षेत्र के कम से कम एक वृद्ध की सेवा मनोयोग से करनी चाहिए। इस मौके पर सुखराम सिंह अशोक मिश्रा राम अवतार अशोक विश्वकर्मा अभिषेक उपाध्याय मनीष मौर्य लेखपाल राजेश राय घनश्याम उपाध्याय राजदेव मिश्रा राजू श्रीवास्तव राजेश अस्थाना विनय शंकर मिश्रा कतवारू सिंह समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment